उत्तरप्रदेश (संवाद)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर और उसमें 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक आतंकी संगठन ने जान से मार देने की धमकी भरा ऑडियो भेजा है। ऑडियो में आतंकी ने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीएम आदित्यनाथ को जान से मार देने और उसे कोई नहीं बचा पाने का धमकी भरा ऑडियो भेजा है। आतंकी संगठन के द्वारा भेजे गए धाम की भारी ऑडियो के बाद सरकार और पुलिस एक्शन में आ गई है।
UP: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले CM योगी को जान से मारने की धमकी,खालिस्तानी आतंकी का धमकी भरा ऑडियो आया सामने,सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरु पतबंत सिंह उर्फ पन्नू के द्वारा धमकी भरा ऑडियो मेल से भेजा गया है ऑडियो में सात तौर पर सुना जा सकता है कि राम मंदिर समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कोई नहीं बचा पाएगा जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं भी की जाएगी। आतंकी के द्वारा धमकी भरे ऑडियो भेजने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन बोर्ड में आ गई है पुलिस के द्वारा दो खालिस्तानी समर्थक को गिरफ्तार कर दिया गया है।
UP: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले CM योगी को जान से मारने की धमकी,खालिस्तानी आतंकी का धमकी भरा ऑडियो आया सामने,सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
आतंकी गुरु पतवंत सिंह ने ऑडियो में यह भी कहा है कि यूपी पुलिस ने अयोध्या में खाली स्थानी दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनको झूठे केस में फंसा कर कार्यवाही की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस ने संदिग्ध व्यक्ति को अयोध्या से लखनऊ जाते वक्त गिरफ्तार किया था पुलिस पूछतांछ के दौरान पकड़े गए संदेश ने अपने एक और साथी की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों संगीत के कनेक्शन कई संगठनों से है।
UP: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले CM योगी को जान से मारने की धमकी,खालिस्तानी आतंकी का धमकी भरा ऑडियो आया सामने,सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरा ऑडियो भेजने के बाद पूरी सरकार,खुफिया एजेंसियां और पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी को भेजे गए ऑडियो मैसेज की लोकेशन यूनाइटेड किंगडम की मिली है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के द्वारा भेजे गए ऑडियो से जुड़े तमाम पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।