MP: पुल से नदी में गिरी अनियंत्रित कार, ग्रामीणो की तत्परता से बची 2 जिंदगियां,अन्य 2 की अस्पताल में मौत

MP (संवाद)। रविवार को देवास के इंदौर से बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर काली सिंध नदी पर बने पुल के नीचे नदी में गिर गई। इसके ठीक तुरंत बाद ग्रामीणो ने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूदकर कर का शीशा तोड़कर चार लोगों को बाहर निकाल और उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक देवास के पास मोखा पिपलिया इलाके में काली सिंध नदी पर बने पुल से कार गुजर रही थी तभी सामने से एक ट्रक आ रहा था तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नदी में गिर गई। कार का दरवाजा लॉक होने के कारण कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। लेकिन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पूरी तत्परता दिखाते हुए नदी में कूद गए और कार का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला।
इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी, ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा, लेकिन दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
Leave a comment