Umaria: कौन है प्रतिभा कटरे शिक्षिका,जो टीएलएम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाती है,आइये जानते है

0
274
उमरिया (संवाद) । मेरी रूचि टीएलएम मे है जिसके माध्यम से बच्चों को पढाने , विद्यालय में प्रिंटरिच वातावरण तैयार करके बच्चो के शिक्षण को आनंदमयी बनाने मे है, ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए ललायित रहे । विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहती है । विद्यालय की छात्रा कु० हिमानी हनवत ने राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड तक पहुंचकर छटवां स्थान प्राप्त  किया ।

Umaria: कौन है प्रतिभा कटरे शिक्षिका,जो टीएलएम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाती है,आइये जानते है

मुझे नवाचारी पहल के लिए जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया ,इसके साथ ही गिजुभाई राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा आनंद विभाग में राज्य स्तरीय सहभागिता के लिए पुरस्कार प्राप्त  हुआ है । ये जानकारी देते हुए शासकीय बालक उमावि नौरोजाबाद मे पदस्थ शिक्षिका प्रतिभा कटरे ने दी । उन्होने बताया कि जीव विज्ञान विषय से ग्रेजुएट होने के बाद समाजशास्त्र से एम ए की शिक्षा प्राप्त की।

Umaria: कौन है प्रतिभा कटरे शिक्षिका,जो टीएलएम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाती है,आइये जानते है

पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो मुझे पढने और कुछ नये करने के लिए हमेशा प्रेरित किया गया । जब भी हतोत्साहित होती हूं तो परिवार मोटीवेट करता है । परिवार जनों के व्दारा समय समय पर उचित मार्गदर्शन भी दिया जाता है ।

Umaria: कौन है प्रतिभा कटरे शिक्षिका,जो टीएलएम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाती है,आइये जानते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here