Umaria: शहडोल लोकसभा के उमरिया जिले में कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार,अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण

0
247
उमरिया (संवाद)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानी आज 19 अप्रैल को प्रथम चरण के चुनाव कराए जा रहे हैं जिसमें लोकसभा शहडोल का भी चुनाव प्रथम चरण में संपन्न हो रहा है इस बीच बड़ी खबर यह की शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उमरिया जिले के कई बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है ग्रामीण अपनी मांग को लेकर खड़े हुए हैं और वह किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं है।

Umaria: शहडोल लोकसभा के उमरिया जिले में कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार, अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण

दरअसल नेताओं के द्वारा लगातार किए गए वादों को पूरा होते नहीं देख ग्रामीण अब चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इसके काफी समय पहले ही जिला प्रशासन को ज्ञापन शॉप कर अपनी मांगों को रखते हुए मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था लेकिन समय रहते प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किए जाने या उनकी मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में अब ग्रामीण मतदान के दिन मतदान का बहिष्कार किया है।

Umaria: शहडोल लोकसभा के उमरिया जिले में कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार, अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को सुबह से ही ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी मांग मनवाने पड़े हैं उनका कहना है कि वह तभी मतदान करेंगे जब कोई जिम्मेदार या जिले के कलेक्टर के द्वारा उनकी मांगों को सुनकर निराकरण के लिए यथा उचित या लिखित आश्वासन दिया जाए तभी वह मतदान करेंगे। उमरिया जिले के बमेंरा,अशोढ़ और ग्राम कुदुलिया मैं मतदान नहीं किया गया है। हालांकि जिम्मेदार अफसर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं जल्द ही निराकरण की संभावना जताई गई है।

Umaria: शहडोल लोकसभा के उमरिया जिले में कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार, अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here