उमरिया (संवाद)। बाणसागर डैम में डूबकर दो मासूमो की दर्दनाक मौत के बाद दोनों मासूमो का अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में पीएम आदि कर इंदवार पुलिस ने रविवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना ने जहां सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा है।

दरअसल शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे दोनों मृत मासूम साक्षी पिता अरुण कुमार लोनी उम्र करीब 4 वर्ष एवम आनंद पिता सममित लोनी उम्र 6 वर्ष दोनों निवासी मझोखर बाणसागर डैम के लोनी घाट पर निस्तार आदि के लिए गए थे।बताया जाता है कि लोनी घाट पर एक उल्टी वोट खड़ी थी,मृत मासूम इसी उल्टी वोट पर चढ़ गए,जहाज पर काई जमी थी,जिस वजह से दोनों मासूम गहरे बाणसागर डैम में गिर गए।

दुर्भाग्य से इसकी जानकारी जल्दी गांव वालों को नही मिली। काफी देर बाद में जब इसकी जानकारी मिली तो तब तक मासूमो ने दम तोड़ दिया था।ह्रदय विदारक हुई इस घटना में दो अलग अलग परिवारों के मासूमो की मौत हुई है।

घटना के बाद से ही गांव में शोक व्याप्त है। इंदवार पुलिस इस मामले में दोनों मासूम को कब्जे में लेकर पीएम कर कर मर्ग आदि कायमी कर पूरे घटना की विवेचना में जुटी है।