उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां एक पटवारी के घर में हुई चोरी के 1 महीने बाद भी पुलिस चोरों तक पहुंचना तो दूर उनका कोई सुराग का पता नहीं लगा सकी। इसी से परेशान होकर पटवारी ने शपथ पत्र देकर चोर को पकड़वाने वाले को 51 हजार नगद और 3 ग्राम सोना देने की घोषणा कर दी।
दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली का है जहां पटवारी राजेश कुमार प्रजापति के घर में बीते 19 जून की रात चोरों के द्वारा घर की दीवार में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने पटवारी के घर से 60 हजार नगद और 4 लाख से ज्यादा की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए।
MP:पुलिस विभाग में सूबेदार के तबादले,पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया स्थानांतरण आदेश
पटवारी ने चोरी की घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी और ना ही उनका कोई सुराग का पता लगा सकी। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के फुटेज और संदेदियों से पूछताछ जरूर की है, लेकिन पटवारी के घर हुई चोरी का कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं अब चोरी की घटना का फरियादी पटवारी का मानना है कि घटना को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है अब तो चोर खुलेआम घूम रहे होंगे और चोरी जेवरात को बेंच भी दिए होंगे। काफी समय बीतने के बाद अब पटवारी को भी चोरों के पकड़े जाने की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है। इसी के चलते पटवारी ने एक शपथ पत्र देकर चोरों को पकड़वाने वाले को 51 हजार नगद और 3 ग्राम सोना इनाम के तौर पर देने का घोषणा की है।
Katni: लाखों के नकली नोट बरामद,STF ने किया नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़,इलाके में मचा हड़कंप