Umaria News: सरकार की योजना से ग्रामीण सुशील सोधियां के जीवन मे आई खुशियां, यहां जानिए पूरी डिटेल

0
107
उमरिया (संवाद)। प्रदेश सरकार ने किसानों के चेहरो पर खुशियों लाने के लिए कृत संकल्पित है । किसान खेती किसानी के अलावा पशु पालन, बकरी पालन एवं मछली पालन करके दोगुनी आय अर्जित कर रहे है और अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे है ।

एमपी सरकार की योजना से ग्रामीण सुशील सोंधिया के जीवन में आई खुशियां यहां जानिए पूरी डिटेल

जिले के करकेली विकासखंड के ग्राम लदेरा निवासी सुशील सोधियां पिता भगवानदीन सोधियां ने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से आधा एकड मे परकोलेषन टैंक निर्माण के लिए पैसा मिला था जिसमें मेरे व्दारा तालाब का निर्माण कराया गया । तालाब निर्माण के बाद पिछले वर्ष मछली विभाग से 3300 रूपये का मछली का बीज तालाब मे डाला ,  जिससे मुझे लाभ अर्जित हुआ । चालू वित्तीय वर्ष में करीब 10 हजार रूपये का मछली का बीज तालाब मे डाले है । हप्ते में करीब 20 से 25 किलो तक मछलियां तैयार हो जाती है, जिसका विक्रय 200 रूपये प्रति किलो के हिसाब से करते है।

एमपी सरकार की योजना से ग्रामीण सुशील सोंधिया के जीवन में आई खुशियां यहां जानिए पूरी डिटेल

उन्होने बताया कि मछली पालन के बाद मछलियों को गांव तथा बाजार में बेच देते है । मछली पालन से सुशील को माह मे 25 हजार रूपये तक की आय अर्जित हो जाती है । परिवार का बेहतर तरीके से लालन पालन हो रहा है । इसके लिए मैं और मेरा परिवार प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करता है ।

एमपी सरकार की योजना से ग्रामीण सुशील सोंधिया के जीवन में आई खुशियां यहां जानिए पूरी डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here