Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 

0
256
Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 
Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 

Umaria News अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास। जी हां अब आपकी जानकारी एक लिए बता दे की जिले के जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में 18 वर्ष पूर्व हुए निविदा धांदली में अदालत ने तुरंत कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और मानचित्रकार को 5-5 साल की जेल सुनाई गई है। और साथ ही इसमें  तीनों विरोधी को जेल भेज दिया गया है। लेकिन अब खबरों के मुताबिक आपको बता दे की ताला मानपुर मे आरसीसी ओव्हर हेड टैंक एवं सम्पवेल कम पम्प हाउस निर्माण के लिए विभाग ने विगत 2004-05 मे पुनरीक्षित निविदा आमंत्रित की थी।

अब बता दे की निश्चित तारीख का अनुविभागीय अधिकारी वीके मरावी एवं मानचित्रकार आरएल विश्वकर्मा द्वारा सभी निविदाकारों के समक्ष की निविदायें खोली गई है। लेकिन बता दे आपको की जिसमे उक्त कार्य के लिए सबसे कम दरें मेसर्स केबी गुप्ता क्योतरा बांदा उप्र की रिवाईज्ड ऑफर ओएचटी के स्तम्भ मे रूपये 9 लाख एवं सम्पवेल के स्तम्भ मे रूपये 4 लाख 19 हजार 500 रूपये पाई गई।

Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास

Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 
Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 

यह भी देखे :- Honda Elevate India: क्रेटा की रातो की दिन उड़ा रही Honda की नई SUV, लक्जरी लुक के साथ दे तगड़ा इंजन 

कर ली सांठगांठ

और बता दे इसमें आपको की एक महीने के  बाद फर्म के मालिक केबी गुप्ता को जानकारी मिली कि उनकी दरें न्यूनतम होने के बावजूद अधिकारियों ने लेनदेन व सांठगांठ कर सेकेण्ड लोवेस्ट फर्म मे. मोहनदयाल भार्गव की निविदा स्वीकृत करने प्रकरण उच्च अधिकारियों को प्रदान की गई है। साथ ही इससे व्यथित हो कर प्रथम निविदाकार किशन बाबू गुप्ता ने मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जबलपुर तथा लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को लिखित रपोट दर्ज की गई है। और कहाँ गया है की जिस पर लोकायुक्त द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 
Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास

यह भी देखे :-  New Mahindra Bolero अब टाटा को धूल चटाने आ रही है महिंद्रा की न्यू Bolero और मिलेंगे टॉप फीचर्स और शानदार लुक 

Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास

और किया दर्ज अपराध

और इस लोकायुक्त द्वारा संबंधित निविदा से संबंधित अभिलेखों की जांच तथा आरोपियों को तुरंत उपरांत प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने पर तत्कालीय कार्यपालन यंत्री एएच प्रधान के विरूद्ध धारा 471, 477क सहपठित धारा 120बी, आरएल विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 468, 471, 477क सहपठित धारा 120बी एवं सहायक यंत्री वीके मरावी के विरूद्ध धारा 468 सहपठित धारा 120 बी का अपराध जेल किया जाये।

Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्र एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 
Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 

यह भी देखे:- Karishma Kapoor: अजय देवगन ने की ऐसी हरकत करिश्मा कपूर के साथ, छोड़नी पड़ी फिल्म जाने सब कुछ 

तीनों अपराधियों को भेजा जेल

जानते है की किन अपराधियों को भेजा गया है जेल और विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम उमरिया द्वारा प्रकरण के सूक्ष्म परिशीलन के उपरांत दोषी पाये जाने पर अभियुक्त एएच प्रधान को धारा 465 एवं 120बी मे दो वर्ष की जेल कर दी जाये। लेकिन वह  2000 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 477क व धारा 120बी मे पांच साल  की जेल  व 5000 रूपये के अर्थदण्ड से अपराध को सजा दिलाई जाये।

यह भी देखे :- Mahindra Suv: Fortuner की चटनी बना देगी Mahindra की नई SUV, चार्मिंग लुक के साथ बजायेंगी सबकी बैंड 

Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here