Umaria News: 2 भाई और 1 बहन ने मिलकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम,कलेक्ट्रेट परिसर से 18 लाख की हुई थी चोरी, यहाँ जानिए कौन है ये तीनो शातिर चोर

उमरिया (संवाद)। लगभग 2 महीने पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बगल से जमीन की रजिस्ट्री कराने आए व्यक्ति की कार से 18 लाख की चोरी की बड़ी घटना सामने आई थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने लगातार दो महीने से चोरी को ट्रेस करने के लिए मशक्कत कर रहे थी। लेकिन पुलिस की मेहनत रंग लाई, समय जरूर ज्यादा लगा लेकिन पुलिस उन शातिर चोरों तक पहुंच ही गई।
कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में 2 भाई और 1 बहन के शामिल होने की जानकारी दी है। जिसमें पुलिस ने एक भाई अमर कंजर उर्फ बबलू को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से गिरफ्तार किया है। वही एक भाई और बहन फरार बताए गए हैं। पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी के पास से 1 लाख रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस फरार भाई बहन को तलाशने लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है।
दरअसल करीब 2 महीने पूर्व उमरिया के कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल से प्रमोद गुप्ता निवासी ग्राम बरही की कार से शीशा तोड़कर कार में रखे 7 लाख नगदी और सोने के आभूषण कुल मिलाकर 18 लाख की चोरी की गई थी। प्रमोद गुप्ता जमीन की रजिस्ट्री कराने उप पंजीयन कार्यालय पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी कार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में पार्क की थी। वहीं से शातिर चोरों के द्वारा कार का शीशा तोड़कर 18 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया था।
कोतवाली में मामले की शिकायत के बाद पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार चोरी की पतासाजी के लिए प्रयासरत रही है। लेकिन आखिरकार पुलिस ने इस बड़ी घटना को ट्रेस कर ही लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों की लोकेशन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मिली थी लोकेशन के आधार पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दबिश दी जिसमें एक आरोपी अमर कंजर उर्फ बबलू पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक मामले में दो आरोपी फरार है। यह भी जानकारी दी गई कि यह तीनों आरोपी आपस में भाई-बहन है, जिसमें दो भाई और एक बहन चोरी में शामिल है। पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा का मसरूका जप्त किया है। वहीं पुलिस अन्य फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है संभवतः चोरी की बाकी की राशि और सोने चांदी के गहने फरार आरोपियों के पास से बरामद किए जा सकते हैं।
Leave a comment