Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख्या गया है,जहां चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। वहीं उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीट बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा में हुए मतदान के बाद जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां दोनों विधानसभा बांधवगढ़ और मानपुर कि ईवीएम मशीने रखी गई है।
Umaria News: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में उठे सवाल, कलेक्टर ने कहा कुछ मिस अंडर स्टैंडिंग जरूर हुई, लेकिन बरती जाएगी पूरी निष्पक्षता
दरअसल आज 22 नवंबर बुधवार को दोपहर 2 बजे के आसपास उसे समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, सब इंजीनियर और उनके साथ कुछ मजदूर जैसे लोग अंदर प्रवेश करके वहां पर अतिरिक्त रखी ईवीएम मशीनों को इधर-उधर करने लगे। इस दौरान भवन के बाहर मौजूद कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमती सावित्री सिंह और तिलकराज सिंह के प्रतिनिधियों ने देखा तब उनके द्वारा प्रत्याशियों को इस बात की जानकारी दी गई।
Umaria News: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में उठे सवाल, कलेक्टर ने कहा कुछ मिस अंडर स्टैंडिंग जरूर हुई, लेकिन बरती जाएगी पूरी निष्पक्षता
तब जाकर आनन फानन में कांग्रेस प्रत्यासी मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रत्यासियो का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद और भरोसा है कि जिले के कलेक्टर और जिला प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ पूरी चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। लेकिन आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा जिस तरीके से बगैर प्रत्यासियो और उनके प्रतिनिधियों को बिना बताए स्ट्रांग रूम के पास जाकर ईवीएम को इधर-उधर करना संदेह को जन्म देता है और यह संदेह तब और बढ़ गया जब उस दौरान लगभग 6 से 8 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे।
Umaria News: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में उठे सवाल, कलेक्टर ने कहा कुछ मिस अंडर स्टैंडिंग जरूर हुई, लेकिन बरती जाएगी पूरी निष्पक्षता
इस पूरे मामले की जानकारी वहां पर बाहर मौजूद कांग्रेस प्रत्यासियो के प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई,तब जाकर कांग्रेस के दोनों विधानसभा प्रत्यासी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य को दी गई। हालांकि कलेक्टर के हस्तक्षेप से पीडब्लूडी के अधिकारी वहां से रवाना हो गए। लेकिन कई घंटों तक प्रत्यासी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कलेक्टर का इंतजार करते रहे लेकिन वह नही पहुंचे। कुछ घंटे के बाद देर शाम कलेक्टर मौके पर पहुंचे, जहां पर मौजूद कांग्रेस प्रत्यासियो ने इस पूरे घटनाक्रम पर आपत्ति जताई है।
Umaria News: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में उठे सवाल, कलेक्टर ने कहा कुछ मिस अंडर स्टैंडिंग जरूर हुई, लेकिन बरती जाएगी पूरी निष्पक्षता
हालांकि कलेक्टर ने दोनों प्रत्यासियो के सामने पूरी निष्पक्षता से पूरी प्रक्रिया कराने की बात कही है।उन्होंने कहा कि जब भी भवन के भीतर कुछ इस तरह की गतिविधियां की जाएगी, तब पहले प्रत्यासियो को इसकी जानकारी देकर या उनके प्रतिनिधियों को साथ ले जाकर की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि आज जरूर पीडब्लूडी के कर्मचारियों के द्वारा थोड़ी चूक हुई है।
Umaria News: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में उठे सवाल, कलेक्टर ने कहा कुछ मिस अंडर स्टैंडिंग जरूर हुई, लेकिन बरती जाएगी पूरी निष्पक्षता
उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना की तैयारी के लिए भवन के अंदर टेबल और खंभे लगाने का कार्य किया जाना है। साथ ही वहां पर अतिरिक्त रखी ईवीएम मशीन को एक अतिरिक्त कक्ष में रखकर सील किया जाना है। इस दौरान मौजूद कांग्रेस प्रत्याशियों ने कलेक्टर से पूरी निष्पक्षता और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कोई भी प्रक्रिया कराने की बात कही है। जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताई है।