Umaria News: विधानसभा चुनाव में युवा बनेंगे किंग मेकर? बीते वर्षों में प्रत्यासी की जीत के अंतराल से ज्यादा जुड़े नए नाम,यहां जानिए पूरी डिटेल

Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव संपन्न कराने जहां आचार संहिता लागू की है। वहीं चुनावी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने के बाद जो जानकारी निकलकर सामने आई है वह बेहद महत्वपूर्ण है, उसमें यह कि इस बार के विधानसभा चुनाव 2023 में युवा किंग मेकर बन सकते हैं?
Contents
Umaria News: विधानसभा चुनाव में युवा बनेंगे किंग मेकर? बीते वर्षों में प्रत्यासी की जीत के अंतराल से ज्यादा जुड़े नए नाम,यहां जानिए पूरी डिटेलUmaria News: विधानसभा चुनाव में युवा बनेंगे किंग मेकर? बीते वर्षों में प्रत्यासी की जीत के अंतराल से ज्यादा जुड़े नए नाम,यहां जानिए पूरी डिटेलUmaria News: विधानसभा चुनाव में युवा बनेंगे किंग मेकर? बीते वर्षों में प्रत्यासी की जीत के अंतराल से ज्यादा जुड़े नए नाम,यहां जानिए पूरी डिटेलUmaria News: विधानसभा चुनाव में युवा बनेंगे किंग मेकर? बीते वर्षों में प्रत्यासी की जीत के अंतराल से ज्यादा जुड़े नए नाम,यहां जानिए पूरी डिटेलUmaria News: विधानसभा चुनाव में युवा बनेंगे किंग मेकर? बीते वर्षों में प्रत्यासी की जीत के अंतराल से ज्यादा जुड़े नए नाम,यहां जानिए पूरी डिटेल
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 प्रारंभ हो चुका है चुनाव आयोग के द्वारा तिथियां का ऐलान करने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों प्रत्याशियों के चयन में जुटी हैं बीजेपी के द्वारा तो 136 उम्मीदवार के नामों का ऐलान भी कर चुकी है। लेकिन इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाली बात यह कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान यह महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि इस बार युवाओं के नए नाम ज्यादा जुड़े हैं, जो कहीं ना मध्य प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा सेट को प्रभावित कर सकते हैं।
उमरिया जिले की दोनों विधानसभा यानी बांधवगढ़ 89 और मानपुर 90 की बात करें तो यहां पर भी मतदाता सूची में जोड़े गए नए नाम यानी युवा किंग मेकर बने दिखाई देते हैं। कारण यह की इस बार के चुनाव में युवा जिस ओर जाएंगे चुनाव के परिणाम का रुख उसी ओर मोड़ देंगे। बीते वर्षों में हुए विधानसभा के चुनाव में हार और जीत का जितना अंतर रहा करता है, उससे ज्यादा नए युवाओं के नाम इस बार की वोटर लिस्ट में जुड़े हैं।
जिले की बांधवगढ़ 89 विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 2023 में कुल मतदाताओं की संख्या 2,26,670 है। जबकि सन 2018 में मतदाताओं की कुल संख्या 2,11,732 रही है। इस तरह से देखा जाए तो लगभग 15000 नए युवा मतदाता 2023 में जोड़े गए हैं। बांधवगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे पर नजर डाले तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिवनारायण सिंह ने कांग्रेस के प्रत्यासी ध्यान सिंह से लगभग 3900 वोट से जीत दर्ज की थी। इस लिहाज से पता चलता है कि 2023 में नए युवाओ के बढ़े हुए नाम की संख्या 15000 है। ऐसे में नए युवा मतदाता विधानसभा चुनाव में किसी की हार और किसी की जीत के लिए किंग मेकर साबित हो सकते हैं।
वहीं मानपुर की 2018 के नतीजे पर नजर डालें तो यहां पर 2023 में कुल मतदाताओं की संख्या 2,50,917 है। जहां 2018 में मतदाताओं की कुल संख्या 2,23,044 रही है। इस बार बढ़े हुए युवाओ की संख्या लगभग 20,000 के आसपास बताई गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो 2018 में मानपुर विधानसभा में बीजेपी की उम्मीदवार सुश्री मीना सिंह ने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुश्री ज्ञानवती सिंह से 18665 मतों से जीत दर्ज की थी। यहां पर भी जोड़े गए नए युवाओं के नाम किंग मेकर साबित हो सकते हैं।
बहरहाल यह बात जरूर है कि मतदाता सूची में नए बढ़े हुए युवा शायद ही एक तरफा रुख अपनाए। लेकिन यह जरूर है कि 2023 के चुनाव में जो राजनीतिक दल युवाओं को साधने और उनकी चिंता करने वाली पार्टी के लिए के रूप में दिखाई देगी या साबित होगी, उस राजनीतिक दल या उस प्रत्याशी को इस चुनाव में सफलता जरूर हासिल हो सकती है।
Leave a comment