Umaria News: मंत्री मीना सिंह को चौथी बार मानपुर से टिकट मिलने से कितनो में छाई मायूसी ? यहां जानिए कौन है बेहद परेशान

Editor in cheif
6 Min Read
Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी इस पूरे चुनावी प्रक्रिया में सबसे आगे खड़ी दिखाई दे रही है। बीजेपी ने जहां समय रहते विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन कर अभी तक 136 नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं कल सोमवार को 57 नामों वाली बीजेपी के उम्मीदवारों की आई चौथी लिस्ट में मानपुर विधानसभा से लगातार तीन बार से विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री रही सुश्री मीना सिंह को चौथी बार भी मानपुर से ही उम्मीदवार बनाया गया है। मीना सिंह का नाम सूची में आने के बाद जहां उनके समर्थकों में खुशी का माहौल रहा,वहीं कितनो में मायूसी छाई रही।

Umaria News: मंत्री मीना सिंह को चौथी बार मानपुर से टिकट मिलने से कितनो में छाई मायूसी,कौन है बेहद परेशान

दरअसल इस बार के मध्यप्रदेश चुनाव में बीते तीन-चार महीनों से बड़ा अजब गजब माहौल देखने और सुनने में आ रहा था। जिसमें यह कहा जा रहा था कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार और उसके मंत्री विधायकों की जनता के बीच जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी भरी हुई है। जिसे लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी चिंतित रहा है। लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के मौजूदा सरकार में कई मंत्रियों और विधायकों की उम्मीदवारी खतरे में हैं।

Umaria News: मंत्री मीना सिंह को चौथी बार मानपुर से टिकट मिलने से कितनो में छाई मायूसी,कौन है बेहद परेशान

इसके अलावा मध्य प्रदेश भाजपा संगठन और सत्ता में रहे मंत्री विधायकों के बीच तालमेल की कमी के चलते भी कई बार एक दूसरों के प्रति विरोधाभास भी देखने को मिल रहा था और शायद यही वजह रही की संगठन के द्वारा उसके पसंदीदा प्रत्याशियों को लेकर संगठन और मौजूदा मंत्री विधायकों में असमंजस बना रहा। हालांकि इसके अलावा भी जब यह बात राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा स्पष्ट की जा रही थी कि कई मंत्री और विधायकों के टिकट काटे जाने हैं, इसे लेकर भी संगठन एक अच्छा और जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में रहा है। जिससे मौजूदा विधायक के अलावा भी कई नामों का जिक्र उम्मीदवारी के लिए किया जाने लगा।

Umaria News: मंत्री मीना सिंह को चौथी बार मानपुर से टिकट मिलने से कितनो में छाई मायूसी,कौन है बेहद परेशान

वहीं संगठन के द्वारा जिन नाम को लेकर प्रत्याशी बनाए जाने का जिक्र किया गया और अपने स्तर से उनके नाम को आगे बढ़ाया गया इस बीच वह संभावित नाम वाले ल प्रत्याशियों के मन में भी आश जग चुकी थी, उन्हें भी लगने लगा था कि शायद पार्टी आला कमान विधानसभा के चुनाव में उनका नाम फायनल कर दे। लेकिन सोमवार को बीजेपी उम्मीदवारों की आई चौथी लिस्ट में जब उनका नाम नहीं रहा तब वह मायूस दिखाई दिए। इसके अलावा वह सभी लोग मायूस नजर आए जो कहीं ना कहीं उनके समर्थक के तौर पर माने जाते थे और वह उनकी उम्मीदवारी से आश्वस्त थे।

Umaria News: मंत्री मीना सिंह को चौथी बार मानपुर से टिकट मिलने से कितनो में छाई मायूसी,कौन है बेहद परेशान

हालांकि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और यह किसी एक के साथ नहीं बल्कि सभी के साथ जुड़ी होती है। उदाहरण के लिए यहां पर मान लिया जाए कि बीजेपी ने मानपुर से जिसे अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है उसकी टिकट कट जाती और किसी और को दे दी जाती, तब भी उस दौरान टिकट कटने वाले खेमे में भारी मायूसी देखने को मिलती। हालांकि भाजपा संगठन में ऐसे कई उदाहरण है कि उम्मीदवारी तक सभी संभावित उम्मीदवार हाथ पैर फैलाते हैं और अपनी उम्मीदवारी के लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं। लेकिन किसी एक की टिकट की घोषणा होने के उपरांत भाजपा संगठन के लोग एक होकर चुनाव मैदान में उतर जाते हैं। फिर उनके बीच कोई भी विरोधाभास नहीं रहता।

Umaria News: मंत्री मीना सिंह को चौथी बार मानपुर से टिकट मिलने से कितनो में छाई मायूसी,कौन है बेहद परेशान

बहरहाल जिले की मानपुर 90 विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मौजूदा सरकार में मंत्री रही और लगातार तीन बार से इसी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते आ रही सुश्री मीना सिंह को चौथी बार इस क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। वही मंत्री मीना सिंह के लिए यह क्षेत्र कोई नया नहीं है, वह इस क्षेत्र से पूरे तरीके से वाकिफ हैं। बीते कार्यकाल में उनके द्वारा इस क्षेत्र के लिए ऐसे अनेकों विकास कार्य किए हैं जिसे जनता भली भांति जानती है। इतना ही नहीं उनके स्वभाव को भी क्षेत्र के लोग जानते पहचानते हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *