Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहां आज 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। वही इस चुनाव में चुनावी मैदान में उतरने वाले कैंडिडेट आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी से उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा की कैंडिडेट उषा कोल नामांकन दाखिल करेंगे।
आप पार्टी की उम्मीदवार ऊषा कोल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज करेंगी नामांकन दाखिल,यहां जानिए आज और कितने नेता भरेंगे पर्चा
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है वही 30 अक्टूबर अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है इसी तरीके से नाम निर्देशन पत्र वापसी का समय 2 नवंबर निर्धारित किया गया है। आज 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम तिथि के दिन कई उम्मीदवार नामांकन भरने जा रहे हैं।
आप पार्टी की उम्मीदवार ऊषा कोल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज करेंगी नामांकन दाखिल,यहां जानिए आज और कितने नेता भरेंगे पर्चा
जिसमें आम आदमी पार्टी की मानपुर विधानसभा से उम्मीदवार उषा कल भी आज 30 अक्टूबर को अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रैली निकालकर कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे हालांकि उनके द्वारा इससे पहले भी एक बार मुहूर्त के अनुसार नामांकन दाखिल कर दिया गया है। इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बाला सिंह टेकाम बांधवगढ़ विधानसभा से पर्चा दाखिल करेंगे।
आप पार्टी की उम्मीदवार ऊषा कोल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज करेंगी नामांकन दाखिल,यहां जानिए आज और कितने नेता भरेंगे पर्चा
बताते चले की बाल सिंह टेकाम कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे और टिकट की दावेदारी की दौड़ में शामिल भी रहे हैं। लेकिन किन्हीं कारण बस उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिल सका इसलिए वह अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का दामन थाम चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हो गए हैं और उन्हें अब पार्टी ने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना अधिकृत उम्मीदवार भी बनाया है। बाल सिंह टेकाम आज 30 अक्टूबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।
आप पार्टी की उम्मीदवार ऊषा कोल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज करेंगी नामांकन दाखिल,यहां जानिए आज और कितने नेता भरेंगे पर्चा
इसी तरह जिले की मानपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी की दौड़ में रही रोशनी सिंह भी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली है। वही मानपुर विधानसभा से ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार राधेश्याम काकोड़िया भी आज 30 अक्टूबर को अपना परिचय दाखिल करेंगे। बताते चलें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की उम्मीदवार राधेश्याम काकोड़िया फिलहाल अभी जेल में है। काकुड़िया के अधिवक्ता उनका फॉर्म कंप्लीट कराकर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में जमा करेंगे।