Umaria News :शादी के ही दिन रोशनी को मिली बड़ी खुशखबरी,हाथों में मेहंदी रचाये लिया एएनएम पद की नियुक्ति पत्र

0
1171
उमरिया (संवाद)। जिले के तहसील मानपुर के ग्राम गोवर्दे निवासी रोशनी पटेल ने कभी सोचा भी नही था, उनके जीवन में दो-दो खुशियां एक साथ आएगी । सात फेरो से पहले रोशनी को जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में ए एन एम पद नियुक्ति का पत्र सौंपा गया।

Umaria News :शादी के ही दिन रोशनी को मिली बड़ी खुशखबरी,हाथों में मेहंदी रचाये लिया एएनएम पद की नियुक्ति पत्र

हाथो में मेंहदी रचाकर सामुदायिक भवन पहुंची रोशनी पटेल ग्राम गोवर्दे तहसील मानपुर ने बताया कि 5 मार्च को उनका विवाह भी होना है। घर पर शादी की तैयारियां चल रही है। नये जीवन में प्रवेश के साथ ही नई जिम्मे्दारी मिलने पर रोशनी बहुत खुश नजर आ रही है जिसका निर्वहन करने के लिए वे तैयार है ।

Umaria News :शादी के ही दिन रोशनी को मिली बड़ी खुशखबरी,हाथों में मेहंदी रचाये लिया एएनएम पद की नियुक्ति पत्र

उन्होने बताया कि ए एन एम पद की नियुक्ति मिलने पर वे पूरी ईमानदारी एवं सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेगे ।उप स्वास्थ्य केंद्र तक आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी सेवा करेगी। नियुक्ति पत्र के लिए उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं जिला प्रशासन उमरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
प्रस्तुतकर्ता- गजेन्द्र  व्दिवेदी,पीआरओ जनसंपर्क

Umaria News :शादी के ही दिन रोशनी को मिली बड़ी खुशखबरी,हाथों में मेहंदी रचाये लिया एएनएम पद की नियुक्ति पत्र

CG News: यहां दिखा तेज रफ्तार का कहर,सड़क एक्सीडेंट में जीजा-साले की दुखद मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here