उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम इंदवार से सामने आई जहां एक पटवारी को 7000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी जमीन बंटवारे को लेकर फरियादी से रिश्वत की मांग की थी।
पूरा मामला मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम इंदवार का है जहां फरियादी महेंद्र द्विवेदी निवासी इंदवार अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए भरेवा हल्का के पटवारी भूपेंद्र सोनी रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत नहीं देने पर आरोपी पटवारी जमीन बंटवारे के लिए टालमटोल करता रहा।
जिससे परेशान होकर फरियादी महेंद्र द्विवेदी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और आज 30 जुलाई को फरियादी महेंद्र द्विवेदी के द्वारा इंदवार स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान पर जैसे ही रिश्वत की राशि 7 हजार पटवारी भूपेंद्र सोनी को दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी के पास से रिश्वत की राशि ₹7000 सहित रंगे हाथ बरामद कर ली है। उसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को लेकर ताला बांधवगढ़ स्थित विश्रामगृह पहुंची हुई है जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।