Umaria: ज्योति ने किया आदिवासी जिले का नाम रोशन,फर्स्ट अटेम्प्ट में NEET की परीक्षा में हासिल किए 610 अंक

0
321
उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले उमरिया का नाम ज्योति द्विवेदी ने रोशन कर दिया है हाल ही में NEET (नीट) की परीक्षा के आए रिजल्ट में 720 अंकों में से ज्योति द्विवेदी ने 610 अंक प्राप्त कर क्वालीफाई किया है। जिले से ज्योति द्विवेदी ने नीट परीक्षा में क्वालिफाई कर ना सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित कर दिया है।

Umaria: ज्योति ने किया आदिवासी जिले का नाम रोशन,फर्स्ट अटेम्प्ट में NEET की परीक्षा में हासिल किए 610 अंक

उमरिया जिले के मानपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर ग्रामीण इलाके के रहने वाली ज्योति द्विवेदी की प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई ग्रामीण अंचल मानपुर के सरस्वती विद्यालय में हुई है। इसके बाद ज्योति ने भोपाल में रहकर एक कोचिंग सेंटर में 2 वर्ष से तैयारी कर रही थी। इसके बाद ज्योति ने पहले ही अटेम्प्ट में नीट परीक्षा में क्वालीफाई कर लिया है। बीते दो दिन पहले आए नीट के रिजल्ट में ज्योति द्विवेदी को 720 अंकों में से 610 अंक प्राप्त हुए हैं।

Umaria: ज्योति ने किया आदिवासी जिले का नाम रोशन,फर्स्ट अटेम्प्ट में NEET की परीक्षा में हासिल किए 610 अंक

ज्योति की मां भमरहा  ग्राम पंचायत की सरपंच है जबकि ज्योति के पिता श्रवण द्विवेदी जनपद पंचायत मानपुर में सचिव के पद पर पदस्थ है। निश्चित रूप से एक दुरांचल गांव में रहकर अपनी प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई गांव में रहकर करना और उसके बाद पहले ही अटेम्प्ट में नीट क्वालीफाई करना ज्योति की मेहनत और लगन स्पष्ट दिखाई देती है।

Umaria: ज्योति ने किया आदिवासी जिले का नाम रोशन,फर्स्ट अटेम्प्ट में NEET की परीक्षा में हासिल किए 610 अंक

ज्योति ने नीट में क्वालीफाई कर न सिर्फ दुरांचल गांव भमरहा का नाम रोशन किया है। बल्कि इस आदिवासी जिले उमरिया को भी गौरवान्वित कर दिया है। ज्योति के परिवार माता-पिता रिश्तेदार उनके गांव और पूरे जिले के लोगों की तरफ से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। बता दे कि यह वही भंमरहा गांव है जहां चुनाव में 100% मतदान हुआ था।

Umaria: ज्योति ने किया आदिवासी जिले का नाम रोशन,फर्स्ट अटेम्प्ट में NEET की परीक्षा में हासिल किए 610 अंक

4500 mAh बैटरी के साथ launch हुआ Moto X50 Ultra का स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here