Umaria: कलेक्टर ने चिल्हारी गांव में लगाई जन चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्या,तालाब,आंगनबाड़ी और आरोग्य केंद्र का भी किया निरीक्षण

Editor in cheif
6 Min Read
उमरिया (संवाद)। कलेक्टर ने मानपुर जनपद पंचायत में तालाब , आंगनबाड़ी केंद्र एवं आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिल्हारी तालाब में स्वच्छता पखवाड़े के तहत की जा रही साफ सफाई का अवलोकन किया एवं निर्देश दिया कि तालाब के आस पास लगी झाडि़यों को हटाए एवं तालाब को सौन्द्रयीर्यकरण करे। इसके साथ ही तालाब में मछ्ली पालन की गतिविधि संचालित करे।
इसी तरह आगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाले नास्ता, टीकाकरण,  भोजन, टेक होम राशन के संबंध में पूछताछ की । जिस पर आगनबाड़ी सहायिका सोम गुप्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में 24 बच्चे दर्ज है, जिन्हें मीनू के अनुसार नास्ता, भोजन दिया जा रहा है। दो माह से टेक होम राशन नही मिला है।

Umaria: कलेक्टर ने चिल्हारी गांव में लगाई जन चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्या,तालाब,आंगनबाड़ी और आरोग्य केंद्र का भी किया निरीक्षण

कलेक्टर ने पंजी के अवलोकन के दौरान पाया कि सुपरवाइजर द्वारा मार्च माह के बाद आगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण नही किया गया है। निरीक्षण के दौरान  सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने निर्देश दिए कि आगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत की जाए एवं गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए , ताकि केंद्र तक आने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो।
कलेक्टर ने आरोग्य केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । आरोग्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप पटेल ने बताया कि केंद्र में आयुर्वेद कंपाउडर, एक पी टी एस, एक योग प्रशिक्षक एवं एक सहायक योग प्रशिक्षक है। 22 मई को 14 मरीजो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर ने कहा कि आरोग्य केंद्र तक आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा के लिए भटकना नही पड़े इसका ध्यान रखा जाए। मरीजो को सही समय पर दवाई उपलब्ध हो, इसका ध्यान रखा जाए।

Umaria: कलेक्टर ने चिल्हारी गांव में लगाई जन चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्या,तालाब,आंगनबाड़ी और आरोग्य केंद्र का भी किया निरीक्षण

कलेक्टर ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिल्हारी के भवन में लोगों की समस्या सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है।  जन चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ इलाकों में पेयजल के लिए लोगो को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रीष्म काल मे ग्रामीणो को पेयजल के लिये परेशान नही होना पड़े , इसका ध्यान रखा जाए।
आपने कहा कि एक ग्राम में पेयजल का पूरा काम हो जाने पर ही दूसरे जगह पर काम प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप डालने के बाद सड़क की मरम्मत की जाये ताकि आवागमन में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो । आपने ग्रामीणों से भी अपील की है कि पेयजल आपूर्ति में उपयोग होने वाले वस्तु ओ का नुकसान नही करे, बल्कि कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करते हुए इस कार्य को अंजाम तक पहुचाये । जन चौपाल में कलेक्टर को कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि ग्राम में 54 हैंडपंप लगे हुए हैं, जिसमे सभी चालू है।

Umaria: कलेक्टर ने चिल्हारी गांव में लगाई जन चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्या,तालाब,आंगनबाड़ी और आरोग्य केंद्र का भी किया निरीक्षण

सी ई ओ जिला पंचायत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगो को नल से जल उपलब्ध शासन की महती योजना है। इसे समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि लोगो को पेयजल के लिये ग्रामीणों को परेशानी नही हो ।
 इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में बन रहे आयुषमान काउंटर का भी अवलोकन किया , जिस पर बताया गया कि अभी चार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है , एवं 112 की ई के वाई सी होनी है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणो से सतर्क संपर्क में रहकर आयुषमान कॉर्ड बनाये , ताकि इलाज की आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण जन इसका उपयोग कर सके ।
निरीक्षण के समय सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र त्रिपाठी , डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आशीष नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के के पांडेय, कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेंद्र गायकवाड़, कार्य पालन यंत्री आर ई एस, सीएमएचओ डॉक्टर आर के मेहरा, एन आर एल एम से तृप्ति गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Umaria: कलेक्टर ने चिल्हारी गांव में लगाई जन चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्या,तालाब,आंगनबाड़ी और आरोग्य केंद्र का भी किया निरीक्षण

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *