Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

Editor in cheif
5 Min Read
उमरिया (संवाद)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी दौर में उमरिया पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ के ऊपर सियासी निशाना साधा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन ने कहा कि आदिवासी नेता कमलेश शाह को गाली देना कहीं से भी उचित नहीं है। इसके लिए नकुलनाथ को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए।

Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

उमरिया के कुशा भाऊ ठाकरे भवन बीजेपी कार्यालय में रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद सुकून महसूस कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी का अब यह हाल हो गया है कि पार्टी के बड़े नेता अब कांग्रेस को अपने ही परिवार में समेट कर रखना चाहते हैं।

Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह कई पीढियों से कांग्रेस पार्टी में रहे हैं खुद कमलेश तीन बार से विधायक है। इसके पहले उनके पिता विधायक रहे हैं और उनके दादा भी विधायक रह चुके हैं। वह कई पीढियां से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान में प्रदेश का और देश का बदले परिदृश्य के चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया। जबकि वह अपने स्वविवेक से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यों और उनके नीतियों से प्रभावित होकर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।

Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

लेकिन कांग्रेस नेता कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के उम्मीदवार सांसद नकुलनाथ के द्वारा विधायक कमलेश शाह के बीजेपी में जाने के बाद उन पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जबकि अमरवाड़ा का सह परिवार अपनी कई पीढ़ी कांग्रेस पार्टी में निछावर कर दी। विधायक कमलेश शाह गोंड समाज के राज परिवार से तालुकात रखते हैं। जब तक वह कांग्रेस पार्टी में रहे हैं तब वह उनके लिए अच्छे थे लेकिन आज जब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं तब वह बुरे हो गए हैं।

Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

सीएम डॉ मोहन यादव कहा कि नकुल नाथ के द्वारा विधायक कमलेश शाह को गद्दार और बिकाऊ कह कर गाली देना कहीं से भी उचित नहीं माना जा सकता। नकुलनाथ ने एक आदिवासी समाज के नेता के साथ अमर्यादित टिप्पणी की है। इसके लिए नकुलनाथ को पूरे आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए। जबकि विधायक कमलेश शाह बीजेपी में आने के बाद कमलनाथ के बारे में कहा कि वह हमारे आदरणीय और सम्माननीय है।

Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब कांड में शामिल है इसलिए ED उनके ऊपर कार्यवाही कर रही है। ED की जांच उपरांत आम आदमी पार्टी के और कितने नेता इस कांड में फसेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कानून का राज चल रहा है। फिर चाहे वह कोई आम आदमी हो या राजनेता हो, कानून सभी के लिए बराबर है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव में एडी चोटी से जुट जाने का आवाहन किया है।

Umaria: CM डॉ मोहन ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ पर साधा निशाना, कहा- नकुलनाथ आदिवासी समाज से मांगे माफी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *