उमरिया (संवाद)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों में घोर लापरवाही बरतने के मामले में दोषियों और जिम्मेदार कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। सीईओ जिला पंचायत ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 ग्राम पंचायत सचिवों को सस्पेंड कर दिया। वहीं 16 सचिव सहित 20 रोजगार सहायकों के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के इस बड़े एक्शन के कारण पंचायत विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Umaria: Ceo का बड़ा एक्शन 3 सचिव सस्पेंड,36 कर्मचारियों के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
दरअसल उमरिया जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा गांव के विकास कार्यों में बड़ी लापरवाही बढ़ती जा रही थी। वही जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण विकास की योजनाओं में लापरवाही बरती जा रही थी, इसके अलावा कर्मचारियों के द्वारा ना तो विकास कार्यों में रुचि ली जा रही थी और ना ही वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। जिसके चलते जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह के द्वारा जनपद बार समीक्षा बैठक की गई जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
Umaria: Ceo का बड़ा एक्शन 3 सचिव सस्पेंड,36 कर्मचारियों के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
कर्मचारियों के इन्हीं तमाम लापरवाहियों के चलते जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS अभय सिंह के द्वारा जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत श्रीमती मीना तिवारी सचिव ग्राम पंचायत बरही, संतोष तिवारी सचिव ग्राम पंचायत देवरी माजरा,भगवानदीन बैगा सचिव ग्राम पंचायत घुलघुली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा 20 रोजगार सहायक और 16 ग्राम पंचायत सचिवों के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।
Umaria: Ceo का बड़ा एक्शन 3 सचिव सस्पेंड,36 कर्मचारियों के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
जिला पंचायत सीईओ के इस बड़ी कार्यवाही से पंचायत विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। निश्चित रूप से जिला पंचायत के सीईओ के इस कार्यवाही से जहां कर्मचारियों में हड़कंप मचा है वही बीच-बीच में ऐसी कार्यवाही से पंचायत विभाग के कर्मचारियों में कार्यवाही का भय बना रहेगा, जिससे पंचायत विभाग के कर्मचारी अपने जिम्मेदारी और कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करते रहेंगे।