Umaria: महिला शिक्षिका से अभद्रता के लगे आरोप, प्रिंसिपल के द्वारा किया जा रहा परेशान

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले के पाली जनपद क्षेत्र से सामने आई है जहां शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत महिला अतिथि शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार की जानकारी सामने आई है। महिला कर्मियों के साथ यह कृत कोई और नहीं बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा ही की जा रही है। दोनों शिक्षिकाओं ने पुलिस थाना बिरसिंहपुर पाली में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।
महिला शिक्षिका शशि प्रिया सिंह उम्र 43 वर्ष और रितु सिंह यादव उम्र 41 वर्ष के द्वारा पाली पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत के माध्यम से जानकारी दी है कि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर पाली के प्रचार्य हीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार किया जाता है।
बताया गया कि वे विगत लगभग तीन वर्षों से विद्यालय में हिन्दी विषय की अतिथि शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि 2 जुलाई 2025 को जब वे विद्यालय में अपनी सेवा पुनः प्रारंभ करने पहुंचीं, तो प्रचार्य हीरेंद्र सिंह ने न केवल उनके साथ असम्मानजनक भाषा का प्रयोग किया, बल्कि समय सारणी को लेकर हुए विवाद में खुले तौर पर अभद्रता की। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी प्रचार्य द्वारा इसी तरह की भाषा का प्रयोग किया जा चुका है, जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया गया कि सामान्य तौर पर शिक्षकों को पांच पीरियड सोफे गए हैं जबकि नियमानुसार अधिकतम पीरियड 6 तक हो सकते हैं लेकिन प्रिंसिपल के द्वारा शिक्षकों को पढ़ने के लिए परेशान किया जाता है उनके द्वारा जब इस बात की आपत्ति जताई जाती है तब प्रिंसिपल अब शब्दों और अपमानजनक बातें कहकर मानसिक रूप से भी प्रताड़ना करते हैं।
जबकि इस मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि पीरियड की समय सारणी के अनुसार ही पांच पीरियड एलाट किए गए हैं उनके द्वारा किसी भी महिला शिक्षिका को परेशान नहीं किया जाता, उन पर लगाए गए आरोप निराधार है। हालांकि महिला शिक्षकों के द्वारा पुलिस थाने में की गई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी इसके अलावा इससे जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *