Umaria: कलेक्टर एवं सीईओ ने किया ग्राम पंचायत और छात्रावास का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

उमरिया (संवाद)। कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्राम पंचायत अमिलिहा जनपद पाली का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने बालक छात्रावास का निरीक्षण किया एवं उपस्थित बच्चों से पठन पाठन, छात्रावास में उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओ, मीनू के अनुसार नाष्ता भोजन मिलने आदि के संबंध में पूछताछ की। उन्होने बच्चों से मन लगाकर पढाई करने की बात कही। इस दौरान उन्होने बच्चों से सवाल जवाब भी किए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में निवासरत पीवीटीजी बैगा परिवारों की जानकारी लेते हुए ग्राम पंचायत मोबिलाइजर से समग्र एवं ई केवाईसी के संबंध में जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि समस्त हितग्राहियो का आधार ईकेवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पीएम जनमन आवासो का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत लाभार्थी श्रीमती फूलबाई पति सूरज बैगा के आवास पहुंचे। उन्होने निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देष संबंधित उपयंत्री को दिए और कहा कि ं आवास का निर्माण जल्दी पूर्ण करते हुए आकर्षक ढंग से बनाया जाए।
Leave a comment