उमरिया (संवाद)। जिले के छोटे से गांव डिडौरी के रहने वाले पीयूष मिश्रा ने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। पीयूष का का चयन UPSC से PF डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ है।
पीयूष मिश्रा के पिता राजेंद्र मिश्रा जिला सिंगरौली के बैढ़न में डीएवी पब्लिक स्कूल मे बतौर प्रिंसिपल कार्यरत है।
Umaria: पीयूष मिश्रा ने बढ़ाया उमरिया जिले का मान,UPSC में चयन के बाद बने असि. कमिश्नर PF
बिना पेट्रोल पर चलने वाला Honda का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ launch जाने इसके फीचर्स
पीयूष एन आई टी रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद पीयूष ने यूपीएससी की तैयारी की जिस्म भी उनका चयन किया गया है। इसके बाद उन्हें अब पीएफ डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके भाई आयुष मिश्रा ओरेकल कंपनी मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उनकी माता उमा मिश्रा हॉउस वाइफ है।
पीयूष मिश्र का चयन यूपीएससी में होने के बाद है,उन्हें कमिश्नर पीएफ जैसा महत्वपूर्ण पद मिला है। इनके चयन से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।
Umaria: पीयूष मिश्रा ने बढ़ाया उमरिया जिले का मान,UPSC में चयन के बाद बने असि. कमिश्नर PF
वही उमरिया जिले के छोटे से गांव डिंडौरी में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्ण कर यूपीएससी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर जिले वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है। पीयूष मिश्र ने इस सफलता के पीछे अपनी माता उमा मिश्र एवम पिता राजेन्द्र मिश्र की प्रेरणा को बताया है,साथ ही परिवार का निरन्तर सहयोग को अग्रणी बताया है।
Umaria: पीयूष मिश्रा ने बढ़ाया उमरिया जिले का मान,UPSC में चयन के बाद बने असि. कमिश्नर PF
MP: सीएम डॉ मोहन यादव ने उमरिया कलेक्टर की ली क्लास-जताई नाराजगी,यहां जानिए पूरा मामला