Umaria: पानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी,कलेक्टर ने लिया संज्ञान,नपा अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर निराकरण करने दिए निर्देश

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद) । जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद उमरिया वार्ड क्रमांक 18, 19 के वार्डवासियों के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर शिकायत की गयी कि विकटगंज में पानी की समस्या विगत कई वर्षो से बनी हुई है।ज्यादातर ग्रीष्म ऋतू में पानी की समस्या होने के कारण वार्ड वासियों ने चुनाव के मतदान का बहिष्कार करने करने की बात कही है। हालांकि उमरिया कलेक्टर नेम सात दिवस के भीतर इस समस्या से निराकरण करने की बात कही है।

Umaria: पानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी,कलेक्टर ने लिया संज्ञान,नपा अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर निराकरण करने दिए निर्देश

कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन को सौंपे गए ज्ञापन में नगर पालिका परिषद उमरिया के वार्ड क्रमांक 18 और 19 के निवासियों ने बताया कि इन दोनों वार्डो में पानी की कई वर्षों से किल्लत चली आ रही है खासकर गर्मी के दिनों मे यहां पानी की समस्या और भी बढ़ जाती है। बीते कई सालों से यहां के रहवासी भारी परेशान है इसके लिए उन्होंने कई बार नगर पालिका और जिला प्रशासन को इस भीषण समस्या से अवगत करा चुके हैं।

Umaria: पानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी,कलेक्टर ने लिया संज्ञान,नपा अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर निराकरण करने दिए निर्देश

MP: खूबसूरत IPS ट्रेनी महिला अफसर का पीछा करना युवक को पड़ गया महंगा,खनन माफियाओं से था कनेक्शन

लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया जिससे मजबूर होकर वार्ड क्रमांक 18 और 19 के वार्ड वासियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। व्हाट वासियों ने साफ तौर पर ज्ञापन में कहा है कि अगर उनकी इस भीषण समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तो वह मतदान नहीं करेंगे

Umaria: पानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी,कलेक्टर ने लिया संज्ञान,नपा अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर निराकरण करने दिए निर्देश

हालांकि वार्ड वासियों की शिकायत के अनुक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने इसे तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में उपयंत्री के द्वारा उक्त स्थल का निरिक्षण किया गया। जिसमे मेन लाइन में लीकेज होने के कारण डे कालोनी से विकटगंज फाटक तक लाइन चालू नहीं है एवं आर्दश कॉलोनी, चौधरी मोहल्ला एवं ओल्ड आर.टी.ओ. कॉलोनी के मोहल्ले की लाइनों को मेन लाइन से जोड़ा जाना है । यह सभी कार्य 7 दिवस के अन्दर कार्य पूरा कर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा।

Umaria: पानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी,कलेक्टर ने लिया संज्ञान,नपा अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर निराकरण करने दिए निर्देश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *