Umaria:आजीविका मिशन के तहत सब्जी नर्सरी और खेती के प्रशिक्षण से दुर्गा साहू की आय में बढ़ोत्तरी,अब 10 हजार प्रतिमाह हो रही इनकम

0
465
उमरिया (संवाद) । टोकरियो में सब्जी बेचने वाली दुर्गा साहू ने सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का प्रशिक्षण आरसेटी उमरिया से प्राप्त कर सब्जी का व्यवसाय प्रारंभ किया है। इस व्यवसाय से उन्हें माह में 10 हजार रूपये तक की आय हो रही है ।

Umaria:आजीविका मिशन के तहत सब्जी नर्सरी और खेती के प्रशिक्षण से दुर्गा साहू की आय में बढ़ोत्तरी,अब 10 हजार प्रतिमाह हो रही इनकम

दुर्गा साहू पति अंगद प्रसाद साहू ग्राम-कौडि़या-22 ब्लॉक करकेली ने बताया कि वे टोकरियों में सब्जी बेचने का कार्य करती थीं, पति सब्जी की खेती करते थे उनकी उतनी इनकम नहीं होती थी कि परिवार की अन्य आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाते । इस कारण अपने स्वरोजगार को और बढ़ाने की तलाश में प्रयासरत थीं ।

Umaria:आजीविका मिशन के तहत सब्जी नर्सरी और खेती के प्रशिक्षण से दुर्गा साहू की आय में बढ़ोत्तरी,अब 10 हजार प्रतिमाह हो रही इनकम

उसने बताया कि उन्हें आरसेटी के बारे में आजीविका मिशन के माध्यम से ज्ञात हुआ और सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन मिला तत्पश्चात् मैंने प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्णय लेकर प्रशिक्षण प्राप्त की। मैंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) उमरिया के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गैर आवासीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का प्रशिक्षण प्राप्त की।

Umaria:आजीविका मिशन के तहत सब्जी नर्सरी और खेती के प्रशिक्षण से दुर्गा साहू की आय में बढ़ोत्तरी,अब 10 हजार प्रतिमाह हो रही इनकम

प्रशिक्षण के उपरांत मुझमें आत्मविश्वास आया और मैंने अपने अस्थाई सब्जी व्यवसाय को विस्तार कर स्थाई एवं अस्थाई दोनों प्रकार से पूरी मेहनत व लगन के साथ अपने व्यवसाय में अग्रसर हूँ तथा आज मुझे इस व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 10 हजार रूपये तक की आय प्राप्त हो जाती है, जिससे आज मैं अपने परिवार की सभी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हूँ एवं अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हूँ, इसके लिये मैं जिला प्रशासन एवं आरसेटी को धन्यवाद देती हूँ।
प्रस्तुति: गजेंद्र कुमार द्विवेदी,सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग उमरिया

Umaria:आजीविका मिशन के तहत सब्जी नर्सरी और खेती के प्रशिक्षण से दुर्गा साहू की आय में बढ़ोत्तरी,अब 10 हजार प्रतिमाह हो रही इनकम

Chhatarpur News: युवती के सिरफिरे आशिक ने की थी युवती के होने वाले दूल्हे की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here