Ujjain News: बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

0
872
उज्जैन (संवाद)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक बीजेपी नेता सहित उनकी पत्नी की हत्या करने की आशंका सामने आई है। भाजपा नेता के घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा है, और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। इससे जाहिर होता है कि बदमाशों के द्वारा लूटपाट के इरादे से पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।

Ujjain News: बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

मिली जानकारी के मुताबिक घटना उज्जैन जिले के देवास रोड में स्थित पिपलोदा गांव की बताई गई है जहां भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ रहते थे भाजपा नेता को सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने का शौक रहा है लेकिन जब आज शनिवार को सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकले तब उनके साथियों ने पता लगाया, और उनके घर में जाकर देखा कि भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी घर में लहू लुहान मृत अवस्था में पड़े हैं।

Ujjain News: बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

इसके बाद भाजपा नेता की हत्या का मामला पूरे गांव और शहर में सनसनी की तरह फैल गया और देखते ही देखते हैं लोगों का हम उनके घर के आसपास पहुंच गया मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर दोनों के शवो को अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों के द्वारा लूटपाट के इरादे से हत्या किए जाने का मामला प्रतीत होता है। चूंकि उनके घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी खुली है और सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ की गई है।

Ujjain News: बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि मौके पर गनशॉट आदि की सबूत नहीं मिले हैं संभवत चाकू या किसी धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या की गई होगी। फिलहाल शवों के पीएम उपरांत थी मामले का खुलासा हो सकेगा।

Ujjain News: बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

बताया गया कि भाजपा नेता रामनिवास कुमावत पूरे गांव में स्वच्छ छवि और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते रहे हैं वह अकेले ही पति-पत्नी गांव में रहते थे उनका एक बेटा देवास में रहता था। अभी तीन-चार दिन पहले ही वह पति-पत्नी पंजाब से वापस लौटे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुटी हुई है।

Ujjain News: बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here