Train Update: दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव, यहां जानिए 28 नवंबर से कहाँ से कहाँ तक चलेगी यह ट्रेन

Umaria (संवाद)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से मध्य प्रदेश के भोपाल तक चलने वाली महत्वपूर्ण सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। जिसमें अमरकंटक सुपरफास्ट ट्रेन जो दुर्ग से चलकर भोपाल तक जाती है 28 नवम्बर से इस ट्रेन को दुर्ग से इटारसी तक ही चलाया जाएगा वहीं भोपाल से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन को इटारसी से दुर्ग के लिए रवाना किया जाएगा।
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल में बुधनी बरखेड़ा सेक्शन पर प्री एन आई एवं एनआई अपग्रेडेशन के कार्य के चलते 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहेंगे। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर रेल मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन शॉर्ट टर्म किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल की प्रमुख ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस 12853 जो दुर्ग से चलकर भोपाल तक जाती है इस ट्रेन को इटारसी में ही समाप्त कर दिया जाएगा वहीं भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को इटारसी से दुर्गा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी को 28 नवंबर से 9 दिसंबर तक दुर्ग से इटारसी के मध्य चलाया जाएगा।
इसके अलावा भी जहां बिलासपुर रेल मंडल के रुपोंड और न्यू कटनी में तीसरी लाइन के कार्य और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म अपग्रेडेशन के कारण कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई है, जिसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर से इंदौर तक चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को आज 23 नवंबर से 27 नवंबर तक निरस्त कर दिया गया है।
Leave a comment