Train Cancelleld: दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनें 4 दिनों के लिए रद्द,कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट;सूची में देखिए

0
956
उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर जोन की प्रमुख दुर्ग से भोपाल और भोपाल से दुर्ग तक चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त और भोपाल से दुर्ग 24 से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी। इसी के साथ भोपाल-इटारसी रेल मार्ग से गुजरने वाली पंचवेली, जनशताब्दी सहित पांच जोड़ी ट्रेनें चार से पांच दिनों तक रद्द रहेंगी। वहीं, जबलपुर से सोमनाथ और इसके विपरीत चलने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से गुजरेंगी। भोपाल-इटारसी रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पवारखेड़ा और जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर पर निर्माण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जबलपुर रेल मंडल,भोपाल रेल मंडल और बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से ट्रेन की सही स्थिति जानने के लिए तदनुसार यात्रा शुरू करने की सलाह दी है। रेलवे ने कहा कि यात्रीगण रेलवे के अधिकृत सहायता नंबर से संपर्क कर और सही जानकारी लेकर ही यात्रा के लिए निकले।

यह ट्रेनें रहेगी रद्द 

– गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक और गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को और ट्रेन नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी.
– ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 अगस्त से 27 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
– ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त को और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

– गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 23, 24, 26 और 27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग यानी जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल के रास्ते रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here