शहडोल (संवाद)। बाइक और कार में भीषण दुर्घटना होने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार दो सगे भाई और एक अन्य मार्केट से बाजार-हाट करके वापस अपने घर जा रहे थे तभी कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह घटना शहडोल जिले के ब्योहारी थाना अंतर्गत ऊपरी गांव के पास बताई गई है, जहां शहडोल से रीवा हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
ब्योहारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना अंतर्गत बड़ी गिरुई गांव के निवासी तीन लोग बाइक में सवार होकर ब्योहारी हाट बाजार करने आए थे जहां से तीनों बाइक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी उफरी गांव के पास शहडोल से रीवा हाईवे में एक तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई रामकरण और ईश्वर दिन की मौत हो गई वहीं बाइक चालक संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।