ऑटोमोबाइल जगत में तहलका मचने आ रही ये दमदार SUVs , जाने कब तक होंगी लांच

0
64
SUVs

ऑटोमोबाइल जगत में तहलका मचने आ रही ये दमदार SUVs , जाने कब तक होंगी लांच  वर्तमान समय में सभी लोगो की यह इच्छा है की उनके पास कोई न कोई गाड़ी हो क्यकि ऑटोमोबाइल जगत इतने अधिक आगे बढ़ गया है की सभी लोगो को कोई न कोई गाड़ी पसंद आ ही रही है तो ऑटो सेगमेंट में कारों की कोई कमी नहीं है क्योंकी अब हर कंपनियां अपनी गाड़ियों मे फीचर्स के मामले में एक से बढ़कर एक फीचर दे रही है। आइये इस खबर में के माध्यम से आने वाली गाड़ी में जानकारी देते है .

ऑटोमोबाइल जगत में तहलका मचने आ रही ये दमदार SUVs , जाने कब तक होंगी लांच

कब तक आएगी ये गाड़िया

इस वर्ष भारतीय कार बाजार के लिए जो तीन गाड़िया आने वाली है जिसमे की वह गाड़िया अहम साबित होने वाला है। भारत में Compact SUVs की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इस साल की शुरुआत में ही कई नई कारें आ चुकी हैं और अब अगले 6-8 महीने में काफी नए मॉडल लॉन्च के लिए रेडी हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं उन तीन SUVs के बारे में जो जल्द ही लॉन्च के लिए तैयार हैं,अगर आपका भी मन गाड़िया लेने का है या कोई विचार है तो आप पूर्ण रूप से तैयार रहे .

 

पढ़िए :- 125cc सेगमेंट की किंग Honda Shine हुई स्प्लेंडर से भी सस्ती, देखे बेस्ट ऑफर

Skoda की ये गाड़ी

स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द ही Skoda Compact SUV भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने जा रही है। नए मॉडल को MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। सोर्स के मुताबिक इसमें1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 115PS पावर और 178Nm का टॉर्क देगा। इसे (Skoda Compact SUV Price) मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। जो की आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है .

ऑटोमोबाइल जगत में तहलका मचने आ रही ये दमदार SUVs , जाने कब तक होंगी लांच

 

Tata का Nexon मॉडल

अगर आप एक CNG गाड़ी की तलाश में हैं तो Tata Nexon  CNG इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसमें भी टाटा  ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, जिसकी वजह से बूट स्पेस में कोई कमी नहीं होगी। Tata Nexon CNG को पहली बार Bharat Mobility Global Expo में पेश किया गया था। नए मॉडल की संभावित कीमत 9-10 लाख रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़िए :-  बेहद सस्ते दाम पर बिक रहे iPhone से लेकर Redmi फोन, जल्द उठाये फायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here