MP: ईला तिवारी सहित ये 16 अफसर बनेंगे IAS,2 साल बाद रास्ता हुआ क्लियर,राप्रसे से होंगे प्रमोट

Editor in cheif
2 Min Read

MP (संवाद)। 2 साल बाद आखिरकार रास्ता क्लियर ही हो गया जब मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को IAS के लिए प्रमोट किया जा रहा है। जिन राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारियों का चयन किया जा रहा है उनके चेहरों में साफ तौर पर खुशी देखी जा रही है फिलहाल 16 नामो पर विचार किया गया है। उमरिया जिले के जिला पंचायत में पदस्थ रही सीईओ श्रीमती इला तिवारी का नाम भी शामिल है।

बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का आईएएस में प्रमोट का रास्ता साफ हो गया है 2023 और 2024 के लिए IAS प्रमोट का फैसला हुआ है।

MP: दूसरी औरत के साथ रोमांस कर रहा था पति, अचानक आ धमकी पत्नी और बेटा,फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा,देखकर लोगों के छूटे पसीने

दरअसल साल 2022 में 19 राज्य प्रशासनिक सेवा के अवसरों को आईएएस अवार्ड हुआ था। इसके बाद साल 2023 में डीपीसी की बैठक किन्हीं कारण बस नहीं हो सकी। इसके कारण अवार्ड के अध्यक्ष देरी हुई है। लेकिन साल 2023 और 24 के लिए रिक्त हुए 16 पद में अब इस अवार्ड के लिए बैठक के बाद रास्ता क्लियर हो गया है।

नीला ड्रम ही भरेंगी अश्लील रील बनाने वाली लड़कियां, रखती हैं 5-5 बॉयफ्रेंड, संत प्रेमानंद के समर्थन में उतरी साध्वी प्राची

संभावित इन नाम पर हुआ विचार

डॉ. कैलाश बुंदेला
ईला तिवारी
कमलचंद नागर, मनोज मालवीय
सपना अनुराग जैन
एनपी नामदेव
जयेंद्र कुमार विजयवत
नंदा भलावे कुशरे,
सविता झारिया
शैली कनास
राकेश कुशरे
अनिल डामोर,
कमल सोलंकी
सारिका भूरिया
संतोष कुमार टैगोर
जितेन्द्र सिंह चौहान
माधवी नागेन्द्र
प्रियंका गोयल
कविता बाटला
रोहन सक्सेना
आशीष पाठक
मिनिषा पांडे
नीता राठौर
सपना लोवंशी
रंजना देवड़ा
रानी पासी
वर्षा सोलंकी
अभिषेक दुबे

MP: 13 हजार पदों पर शासकीय टीचर की भर्ती,यहां जानिए पूरी डिटेल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *