पुलिस पर पथराव की हकीकत आई सामने, 4 आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

Editor in cheif
3 Min Read
शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश में की शहडोल जिले में पुलिस टीम पर हमला और पथराव की सनसनी खेज खबर की असलियत सामने आ गई है जिसमें बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम एक संदिग्ध आरोपी से पूछताछ करने गई हुई थी जहां आरोपी के घर वाले और संबंधी जान पुलिस का रास्ता रोककर कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया है। इस संबंध में पुलिस ने कई नाम जड़ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस पर पथराव की हकीकत आई सामने, 4 आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

दरअसल शहडोल जिले के अंतर्गत बुढार थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में बीती रात्रि 20 मार्च को पुलिस टीम एक संपत्ति संबंधी अपराधी की शिनाख्ती के लिए गई हुई थी। जहां से उसे संदिग्ध आरोपी को पुलिस थाना लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ महिलाओं और पुरुषों के द्वारा पुलिस को घेर कर रोकने का प्रयास किया है। जिसके चलते पुलिस ने 11 पुरुष और 7 महिलाओं के खिलाफ नाम जद एफआईआर दर्ज की है। हालांकि पुलिस के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई फिर में झूमा झटकी और हाथापाई जैसी बातें दर्ज कराई गई है।

पुलिस पर पथराव की हकीकत आई सामने, 4 आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ सोशल मीडिया में भ्रामक और अपुष्ट सूचना पोस्ट की गई है जिसमें पुलिस टीम पर पथराव या हमले किए जाने की जानकारी शेयर की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई भी गतिविधियां नहीं हुई है सब कुछ सामान्य है इतना जरूर है कि पुलिस टीम जब आरोपी को लेकर थाने आ रही थी तब कुछ महिलाएं और पुरुषों के द्वारा पुलिस टीम को घेर कर रास्ता रोकने का प्रयास किया गया है।

पुलिस पर पथराव की हकीकत आई सामने, 4 आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

पुलिस ने 11 पुरुष और साथ महिलाओं के खिलाफ धारा 132, 221, 296, 115(2), 291(3) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों में से चार की गिरफ्तारी कर चुकी है शेष की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम पर पथराव या हमले जैसी कोई घटना नहीं हुई है लेकिन पुलिसकर्मी आरक्षक बलभद्र सिंह के द्वारा पुलिस थाने में आवेदन देकर पुलिस को जान से मारने की धमकी और हाथापाई जैसी घटना होने की बात कही है।

पुलिस पर पथराव की हकीकत आई सामने, 4 आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *