MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक,सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

Editor in cheif
6 Min Read
हीरा विश्वकर्मा, कटनी।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है।यहां के प्रशासन और पुलिस का गुंडों को खुला संरक्षण प्राप्त है। इसलिए मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी यहां के बीजेपी विधायक असहाय नजर आ रहे हैं। वह अपने को भी असहाय और शहर की जनता को भी असहाय बता रहे हैं। एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि 5 दिन के भीतर जिला प्रशासन या पुलिस गुंडों और माफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है, तो वह स्वयं शहर के व्यापारियों और आम जनता के साथ गुंडो के पास जाएंगे और नतमस्तक होकर गुंडो की मर्जी मैं शामिल होंगे। इसके लिए वह जिस तरीके से सरकार टैक्स दिया जाता है, उसी तरह विधायक और आम जनता भी गुंडा टैक्स देने के लिए तैयार है।

MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

Contents
MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहाMP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहाMP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहाMP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहाMP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहाMP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा
यह बात सैकड़ो की तादाद में उपस्थित कटनी शहर के व्यापारी आम जनता के समक्ष कटनी मुड़वारा के बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने कही है। विधायक का मानना है कि कटनी जिले का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा गुंडों और माफियाओ को खुली छूट दे रखी है। गुंडे बदमाश शहर में खुलेआम घटनाओं और वारदातों को अंजाम देते हैं लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। पीड़ित की शिकायत के बावजूद भी पुलिस कार्यवाही से बचती रही है। एक ऐसी ही घटना हाल ही में घटित हुई है जिसमें गुरुवार की देर रात रात स्टेशन रोड पर शहर के एक युवा व्यवसायी के साथ लूट के इरादे से कातिलाना हमला किया गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है ।

MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

युवा व्यवसायी राकेश कोटवानी के ऊपर हमला करने वाले का नाम भी सामने आ गया है, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही करने से बच रहा है। जिसके चलते माधव नगर के व्यापारी बेहद आक्रोशित है। परिणाम स्वरूप व्यापारियों ने  माधव नगर बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया है । बताया गया कि माधव नगर में बदमाशों का आतंक है, उनके द्वारा पूरे इलाके में अवैध गतिविधियों सहित जुआ सट्टा ,अवैध शराब के कारोबार को लेकर लंबे समय से लोग विरोध करते रहे हैं। कटनी शहर में भी चाकू बाजी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बदमाशों के द्वारा पुलिस जवान का अपहरण और मारपीट की घटना भी सामने आ चुकी है।

MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

व्यापारियों के इसी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने इस घटना के साथ कई पुरानी घटनाओं का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि कटनी जिले का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा गुंडों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि वह क्षेत्र के व्यापारी और आम जनता के साथ आधी रात खड़े रहेंगे हर मुश्किल और हर घड़ी वह उनके साथ है।

MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

विधायक ने सैकड़ो की तादाद में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वह पुलिस प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हैं। 5 दिन के भीतर अगर पुलिस गुंडों और बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो वह स्वयं व्यापारी और आम जनता के साथ गुरो और बदमाशों के पास जाएंगे और वह हाथ जोड़कर सभी की ओर से निवेदन करेंगे कि वह उनके सामने नत मस्तक हैं। गुंडे बदमाश जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा। इसके लिए वह सरकार को देने वाले टैक्स की तरह गुंडा टैक्स भी देने को तैयार रहेंगे।

MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

निश्चित रूप से भारत देश और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और संदीप जायसवाल भी बीजेपी के वरिष्ठ विधायक माने जाते हैं  लेकिन यहां बड़ा सवाल यह कि जब बीजेपी के विधायक ही गुंडों और बदमाशों के आगे मजबूर और नतमस्तक हैं,तो व्यापारी और आम जनता का क्या हाल होगा.? निश्चित रूप से विधायक के बयान न सिर्फ कटनी जिले के जिला प्रशासन और पुलिस के लिए  पर सवालिया निशान है, बल्कि पूरी बीजेपी सरकार को भी कटघरे में खड़ा करता है।

MP: बीजेपी विधायक सहित शहर की जनता गुंडों के आगे होगी नतमस्तक, सरकारी टैक्स की तरह देंगे गुंडा टैक्स, जानिए आखिर MLA ने ऐसा क्यों कहा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *