Umaria: जिले में तापमान 44 डिग्री पार, कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए जारी की एडवाइजरी

0
382
उमरिया (संवाद)। जिले में बढ़ते हुये तापमान को देखते हुये लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव हेतु कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि  लू (तापघात) के लक्षण दिखाई देते ही अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क कर आवश्यक दवा का उपयोग सुनिश्चित करें, बचाव के उपाय करें।जिले में लगातार तापमान में बढोत्तरी देखी जा रही है वहीं यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री पार कर चुका है और पूरे दिन लू के थपेड़े देखे जा सकते हैं।

Umaria: जिले में तापमान 44 डिग्री पार, कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए जारी की एडवाइजरी

उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में लू लगने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। वृद्ध, बच्चे, खिलाड़ी, धूप में काम करने वाले श्रमिक सर्वाधिक खतरे में रहते हैं। पसीना न आना, गर्म-लाल एवं शुष्क त्वचा, मतली, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, उल्टियां होना, बेहोश हो जाना एवं पुतलियां छोटी हो जाना लू (तापघात) के प्रमुख लक्षण एवं संकेत हैं।

Umaria: जिले में तापमान 44 डिग्री पार, कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए जारी की एडवाइजरी

दिल थाम के बैठ जाये आ गया Honda Activa 7G का तगड़ा स्कूटर दनादन फीचर्स के साथ जाने कीमत

कलेक्टर ने कहा है कि गर्मी व लू से बचाव के लिए खूब पानी पिएं व खाली पेट न रहें, शराब व केफिन के सेवन से बचें, ठण्डे पानी से नहाएं, सर ढके व हल्के रंग के ढीले व पूरी बांह के कपड़े पहने, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़े, दिन में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के मध्य बाहर जाने से बचें आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, धूप में नंगे पाँव न चलें, बहुत अधिक भारी कार्य न करें।

Umaria: जिले में तापमान 44 डिग्री पार, कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए जारी की एडवाइजरी

बाहर निकलना आवश्यक हो तो छतरी व धूप के चश्मे का उपयोग करें, धूप में निकलने से पहले कम से कम दो गिलास पानी अवश्य पिएं, बुखार व लू लगने पर निकट के अस्पताल में संपर्क कर आवश्यक दवा का उपयोग सुनिश्चित करें, ओ.आर. एस.का घोल, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी, फलों का रस इत्यादि का सेवन लाभदायक होता है।

Umaria: जिले में तापमान 44 डिग्री पार, कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए जारी की एडवाइजरी

Business Idea घर बैठे कमा सकते लाखो रूपये मसाले का करे बिजनेस जाने डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here