शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्कूल के हेड मास्टर सहित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल बीते दिनों एक शासकीय स्कूल में लंच के दौरान 2 छात्र भागकर नदी पहुंच गए जहां उनके गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इसी मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने दोनों शिक्षकों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।
घटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम दादर की है। जहां एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय दादर में पढ़ने वाले कक्षा चार के दो छात्र स्कूल में लंच होने के दौरान स्कूल से भाग कर नदी पहुंच गए जहां नहाने के दौरान दोनों छात्र सौरभ सिंह और संदीप सिंह गोंड गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई।
SP कार्यालय में 2 महिलाओं के बीच जमकर चले थप्पड़ और चप्पलें,जनसुनवाई में पहुंची थी महिलाएं
मामले में जांच उपरांत जनजातीय कार्य विभाग शहडोल के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने स्कूल के हेड मास्टर मानसिंह श्याम और शिक्षक संपत्तिया सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
MP: 3 लाख देने से मना करने पर विधायक अनुभा मुंजारे ने दी गालियां,बालाघाट DFO का सनसनीखेज आरोप