HONDA को टक्कर देने आयी Suzuki Access 125 , जानिए फीचर्स ?

0
57

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , सुजुकी का Suzuki Access बाइक से भी दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो चूका है। न्यू वाले सुजुकी एक्सेस में आपको 125cc का सुपर फ़ास्ट ताकतवर इंजन मिलने वाला है। इतना ज्यादा पावरफुल इंजन तो आपको स्प्लेंडर या सिटी 100 बाइक में भी देखने नही मिलेगा। अगर आप पावरफुल इंजन वाला स्कूटर चाहते है तो Suzuki Access 125cc से बेहतरीन कोई और हो नही सकता है। Suzuki Access स्कूटर होंडा एक्टिवा और न्यू वाली जुपिटर को पीछे छोड़ने वाला है। इसका प्यारा सा कलर आपको इसके प्यार में डुबो सकता है। आइये न्यू वाली Suzuki Access 125cc स्कूटर में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है जान लेते है।

HONDA को टक्कर देने आयी Suzuki Access 125 , जानिए फीचर्स ?

Suzuki Access 125cc दमदार इंजन

Suzuki Access में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 124cc का तगड़ा इंजन मिलने वाला है। यह सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल इंजन होने वाला है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो 50 kmpl के करीब माइलेज देगा। Suzuki Access 125cc स्कूटर में ग्राहकों को फीचर्स से लेकर इंजन तक सबकुछ हाई लेवल का मिलने वाले है। यह स्कूटर आपको काफी रंग में देखने को मिल जायेगा।

HONDA को टक्कर देने आयी Suzuki Access 125 , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ नये अवतार में launch हुआ Honda Activa का इलेक्ट्रिक स्कूटर गजब के फीचर्स में

Suzuki Access 125cc फीचर्स

Suzuki Access 125cc में आपको स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएगे। जैसे की इसमें SMS अलर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स होगे। इसके अलावा अंडर सीट स्पेस, वाइड और आरामदायक सीट, अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फ्रंट और रियर केयरी हुक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिल जाएगे। Suzuki Access 125cc फीचर्स की भरमार स्कूटर होने वाला है। यह वजन में भी ज्यादा हैवी नही होने की वजह से लडकियों के लिए बेस्ट स्कूटर होने वाला है।

HONDA को टक्कर देने आयी Suzuki Access 125 , जानिए फीचर्स ?

Suzuki Access 125cc कीमत

Suzuki Access 125cc स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में बेस्ड मॉडल की एक्स शो-रूम प्राइस 80,000 रूपये के करीब है। जबकि टॉप मॉडल का प्राइस 90,000 रूपये के करीब रहने वाला है। यह आपके एक बजट फ्रेंडली स्कूटर होगा। इन दिनों होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और प्लेजर स्कूटर को Suzuki Access 125cc टक्कर दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here