Singrauli: अब एक और SDM की ओछी करतूत आई सामने,महिला कर्मचारी से अपने पैरों में पहनवाये जूते,Photo वायरल

सिंगरौली (संवाद)। उमरिया, देवास के बाद अब सिंगरौली जिले में एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम की करतूत सामने आई है। जिसमें वह एक महिला कर्मचारी से अपने पैरों में जुटे पहनवाते देखे गए हैं। इस मामले का एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एसडीएम एक महिला से अपने पैरों में जुटे पहनवा रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है।
Contents
अब एक और SDM की ओछी करतूत आई सामने,महिला कर्मचारी से अपने पैरों में पहनवाये जूते,Photo वायरलअब एक और SDM की ओछी करतूत आई सामने,महिला कर्मचारी से अपने पैरों में पहनवाये जूते,Photo वायरलअब एक और SDM की ओछी करतूत आई सामने,महिला कर्मचारी से अपने पैरों में पहनवाये जूते,Photo वायरलअब एक और SDM की ओछी करतूत आई सामने,महिला कर्मचारी से अपने पैरों में पहनवाये जूते,Photo वायरलअब एक और SDM की ओछी करतूत आई सामने,महिला कर्मचारी से अपने पैरों में पहनवाये जूते,Photo वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 22 जनवरी यानी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली जिले के चितरंगी के एक विद्यालय का है। बताया गया कि इसी दिन चितरंगी तहसील में पदस्थ एसडीम सवन राम चिरावन के द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक महिला कर्मचारी से अपने पैरों में जूते पहनवाए हैं। इस दौरान एसडीएम मुस्कुराते भी दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि उसे दौरान इसे कोई भी गंभीरता से नहीं लिया लेकिन इस मामले का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया इसके बाद जब लोगों ने देखा कि एक जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम के द्वारा ऐसी ओछी हरकत की जा रही है, तब लोगों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है।
बताया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद रही हैं। इस दौरान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एसडीएम अशवन राम चिरावन के द्वारा महिला कर्मचारी से जूते पहनवाए गए है। इस दौरान का फोटो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे से ले लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि इसके पूर्व देवास जिले के सोनकक्ष तहसील की तहसीलदार अंजली गुप्ता के द्वारा किसानों को भला बुरा और अपमानित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया। इसके बाद उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह बमरोलिया के द्वारा गुंडागर्दी करते हुए दो युवकों को दिनदहाड़े बीच सड़क पर जमकर पिटवाया। इस मामले में जहां पुलिस ने एसडीएम,तहसीलदार सहित 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वही सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने एसडीएम अमित सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
Leave a comment