शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत गोहपारु थाना इलाके के फॉरेस्ट बैरियर के पास उस वक्त बस में सवारी यात्रियों में हड़कंप मच गया। जब बस में अचानक आग भड़क गई बस में आग लगाते देखा यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री बस से कूदने लगे। किसी कदर यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई।
Shahdol:चलती बस बनी आग का गोला,यात्रियों में मची अफरा तफरी, किसी कदर यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
Contents
Shahdol:चलती बस बनी आग का गोला,यात्रियों में मची अफरा तफरी, किसी कदर यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जानShahdol:चलती बस बनी आग का गोला,यात्रियों में मची अफरा तफरी, किसी कदर यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जानShahdol:चलती बस बनी आग का गोला,यात्रियों में मची अफरा तफरी, किसी कदर यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बस छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रयागराज जा रही थी तभी सुबह 4 बजे के आसपास बस शहडोल जिले के गोहपारु थाना इलाके के अंतर्गत वन विभाग के बैरियर के पास पहुंची ही थी कि बस का अचानक टायर फट जाने के कारण चलती बस में आग भड़क गई। बस में आज भागते देखा बस में सवार लगभग आधा सैकड़ा यात्रियों में हड़कंप मच गया अपनी जान बचाने यात्रियों ने बस की खिड़कियों से चलांग लगाते नजर आए हालांकि इस दौरान बस ड्राइवर ने तुरंत ही बस को रोक दिया था।
Shahdol:चलती बस बनी आग का गोला,यात्रियों में मची अफरा तफरी, किसी कदर यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
बस में आग भड़कने के बाद बस में सवार यात्री आनन-फानन में बस से कूद-कूद कर बस से दूर हुए। इस दौरान यात्री में की पुकार भी मची हुई थी बस में आग भड़कने के बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही बस जलकर खाक हो गई थी। हालांकि इस थेरे ओं बस में सवारी यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोट लगने या घायल होने की खबर नहीं है।
Shahdol:चलती बस बनी आग का गोला,यात्रियों में मची अफरा तफरी, किसी कदर यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
Maruti Suzuki Alto 800: टाटा का मार्केट डाउन करने आ रही चार्मिंग लुक वाली Alto 800, 31kmpl शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत https://panchayatisamvad.com/maruti-suzuki-alto-800-tatas-charming-looking-alto-800-is-coming-down-the-market-with-31kmpl-great-mileage-see-the-price/