Shahdol: युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पटवारी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

शहडोल (संवाद)। जिले में युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक शादीशुदा पटवारी के द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटवारी के शादी करने से मुकरने के बाद पीड़ित युवती ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल के अमरहा गांव हल्का में पदस्थ पटवारी अभिमन्यु के द्वारा एक युवती से शादी करने का झांसा देकर लंबे समय से दुष्कर्म करते आ रहा है। लेकिन जब युवती के द्वारा पटवारी से शादी करने का दबाव बनाया गया तब वह शादी से मुकर गया। आरोपी पटवारी के मुकरने के बाद युक्ति समझ गई कि वह उसे इस्तेमाल किया है, जबकि पटवारी अभिमन्यु पूर्व से ही शादीशुदा रहा है।
पीड़ित युवती के द्वारा आरोपी पटवारी के खिलाफ शहडोल के सोहागपुर पुलिस थाने में शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती के शिकायत के आधार पर सोहागपुर थाना पुलिस ने आरोपी पटवारी अभिमन्यु के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। हालांकि आरोपी पटवारी को एफआईआर दर्ज होने की जानकारी के बाद वह मौके से फरार हो गया। सुहागपुर पुलिस आरोपी पटवारी की तलाश में जुटी है।
Leave a comment