Shahdol News: हाथ रिक्शे में सरकारी सिस्टम,शववाहन नहीं मिलने से आदिवासी बेटा खुले रिक्शे में मां का शव ले जाने को मजबूर
शहडोल (संवाद)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है वही मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लोग हाथ रिक्शे पर सरकारी सिस्टम देखकर हैरान और परेशान है जहां एक आदिवासी युवक की मां की मौत होने पर उसे अस्पताल से शव वाहन नहीं मिल सका जिससे मजबूर वह मां का आदिवासी बेटा खुले रिक्शे में मां का सब लेकर अपने घर की ओर निकल पड़ा।
जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के बुढार तहसील अंतर्गत ग्राम चिटुहला निवासी एक आदिवासी बेटा उसे समय मजबूर होकर अपनी मां का शव खुले रिक्शे में लेकर निकल पड़ा। बताया गया कि बुढ़ार स्थित शासकीय अस्पताल में आदिवासी युवक की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद उसे अपनी मां का सब अपने घर गृह ग्राम ले जाना चाहता था इस दौरान उसे अस्पताल से शव वाहन नहीं मिल सका काफी देर परेशान होने के बाद जब उसे कुछ नहीं सुझा, तब वह अपने खुले रिक्शे में मां का शव बुढार नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अपने घर की ओर चल दिया।
Shahdol News: हाथ रिक्शे में सरकारी सिस्टम,शववाहन नहीं मिलने से आदिवासी बेटा खुले रिक्शे में मां का शव ले जाने को मजबूर
चूंकि आज 15 अगस्त के दिन देश की आजादी का दिन है, इसके मद्देनजर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। दिल्ली के लाल किला से लेकर प्रदेश, जिलों, शहरों में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान समारोह में देश के बड़े-बड़े राजनेता स्वतंत्रता समारोह के मंच से देश प्रदेश को विकासशील बनाने भरसक प्रयत्न किए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन शहडोल के बुढार से आई यह तस्वीर उन सब विकासशील दावों की पोल खोल कर रख दिया है।
बुढ़ार की अस्पताल से आदिवासी युवक के द्वारा अपनी मां का शव खुले हाथ रिक्शा मैं ले जाने के दौरान सड़क से गुजरते हजारों लोगों ने अपनी आंखों से देखा है इस दौरान कई लोगों के मन में सवाल उत्पन्न हो उठा कि क्या लंबे-लंबे भाषण के दौरान देश और प्रदेश को विकासशील बनाने के दावे यही है। जिन्होंने भी यह शर्मसार कर देने वाला दृश्य देखा है वह आखिर सरकार के दावों को कैसे समझ सकेगा।
Shahdol News: हाथ रिक्शे में सरकारी सिस्टम,शववाहन नहीं मिलने से आदिवासी बेटा खुले रिक्शे में मां का शव ले जाने को मजबूर
Also Read:- मात्र 1 लाख रुपये में खरीदे Hyundai की आलिशान कार, कर्रे माइलेज और टपा टप फीचर्स के साथ मार्केट में बजाओ Dj