Shahdol News: गांव वालो द्वारा अवैध नाका बनाकर, वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया। जी हां जानकारी के मुताबिक बता दे की मध्यप्रदेश के शहडोल में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रोहनिया टोल प्लाजा के पास साधन पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। साथ ही साधन पुलिस से बचने के लिए बाइक चालक चेकिंग पॉइंट से कुछ मीटर पहले ही पगडंडी का रास्ता अपना लेते हैं। आइये जानते है पूरा मामला।
Shahdol News: गांव वालो द्वारा अवैध नाका बनाकर, वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया
यह भी पढ़िए :- Tarak Mehta Babita ji टाइट ड्रेस पहन परेशानी में पड़ी बबिता जी बिच महफ़िल में दिखने लगा सबकुछ
गांव वालो द्वारा अवैध नाका बनाकर
सूत्रों के अनुसार बताया गया है की लेकिन बाइक चलाने वाले को एक अवैध नाका का सामना करना पड़ता है। और गांव के ही कुछ लोगों ने इसे बनाकर रखा है अगर हर बाइक चलाने से वसूली भी की जा रही है। साथ ही कहा गया है की बाइक चालकों को यह लोग तभी जाने देते हैं। जब उनसे नकद पैसे ले लेते हैं। और ये रकम बहुत कम होती है जो पुलिस के द्वारा वसूली की जाती है। है। कम पैसा देने के चक्कर में बाइक चालक लूटे जा रहे हैं, लेकिन पुलिस को मामले की भनक तक नहीं है।
Shahdol News: गांव वालो द्वारा अवैध नाका बनाकर, वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया
वाहन चालकों से अवैध
साथ ही सूत्रों का कहना है कि साधन प्रभारी को जानकारी मिली थी की प्रभारी भी वहां पहुंचे और युवकों को समझा कर वापस लोट गए है। इसके बावजूद कार्रवाई करने के, जिसकी वजह से अवैध वसूली अभी भी शुरू है। लेकिन ये अवैध वसूली कई दिनों से चल रही है। युवक सड़क पर लकड़ी का बैरियर लगाकर मार्ग बंद किए हुए है।
यह भी पढ़िए :- MP Assembly Election: मध्यप्रदेश में नहीं चली मोदी-शाह की,आखिरकार शिवराज को सौंपी प्रदेश की कमान,यहां जानिए इसकी बड़ी वजह
अवैध वसूली का मामला सामने आया
साथ ही बताया गया है की और वहां से जाने के बाद में प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक से चालीस रुपये यह कहते हुए वसूल कर रहे हैं। और कि यह उनकी जमीन हैं। लेकिन यहां से गुजरना हैं तो पैसे देने पड़ेंगे। नहीं तो जो वाहन चालक पैसा देने से मना करता है, उसे वहां से जाने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इस बीच वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़िए :- MP Election: अब इस प्रसिद्ध बाबा ने की भविष्यवाणी, मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी जानिए यहां
Shahdol News: गांव वालो द्वारा अवैध नाका बनाकर, वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया