
Shahdol News: ASI पर लगे गंभीर आरोप,SP ने किया सस्पेंड,यहां जानिए आखिर क्यों हुई इतनी बड़ी कार्यवाही

शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले के पुलिस महकमें से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित पुलिस साइबर सेल के एक सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके द्वारा विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और नियम का पालन नहीं करने के कारण जिले के पुलिस अधीक्षक ने सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने सहायक उप निरीक्षक के गांजा तस्कर के साथ संबंध होने के चलते लाइन हाजिर कर दिया था, जिसे अब सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल बीते दिन जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा पकड़ा गया था,इसके बाद जांच में पुलिस ने बुढार निवासी रोहित शर्मा नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था। इसी गांजा तस्कर से साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित के संबंध होने की बात सामने आई थी गांजा तस्कर और अमित दीक्षित के बीच व्हाट्सएप चैट भी किया गया था पुलिस ने इनके बीच हुए चैट में स्पष्ट तौर पर एएसआई के द्वारा गांजा कारोबारी रोहित शर्मा को संरक्षण देने का काम किया जाता रहा है।
गांजा कारोबारी रोहित शर्मा के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को खंगाल था, जिसमें ASI अमित दीक्षित का नाम उसे संरक्षण देने और उसके कारोबार को लेकर उसे मोटी रकम लेकर संरक्षण देने का काम किया जाता रहा है। मामला सामने आने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने साइबर सेल के एएसआई अमित दीक्षित को लाइन अटैच कर पूरे मामले की जांच करने पुलिस की स्पेशल टीम को निर्देशित किया गया था।
बताया गया कि साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित अवकाश पर रहा है। इस दौरान उसके द्वारा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन की अवहेलना की जा रही थी। इस समय अमित दीक्षित के गांजा तस्कर के साथ साथ गत होने की बात सामने आई थी जिसके कारण उसे लाइन अटैच करते हुए उसका अवकाश निरस्त करते हुए उसे शीघ्र आमद देने के लिए निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल अमित दीक्षित के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया गया,उसने निर्देश के बावजूद भी आमद नहीं दी। जिसके कारण जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा ईसाई अमित दीक्षित को सस्पेंड कर दिया गया है।
Leave a comment