शहडोल (संवाद)। जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र के द्वारा स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाना स्कूल के एक शिक्षक को इतना नागवार गुजरा की वह छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जब यह घटना छात्र के परिजनों को पता चली तब वह और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक और स्कूल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Shahdol News: स्कूल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजन सहित स्थानीय लोगों ने थाने में किया जमकर हंगामा

यह पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल ग्रीन बेल्स का है। जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगा दिया। इस दौरान स्कूल में मौजूद इंग्लिश विषय के टीचर अब्दुल वाहिद को बहुत नाग्वार गुजरा और उसने उस छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद जैसे ही यह खबर स्कूल के बाहर गई माहौल गर्मा गया।
Shahdol News: स्कूल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजन सहित स्थानीय लोगों ने थाने में किया जमकर हंगामा
जानकारी के बाद छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों ने बुढार थाने पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया है। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल के शिक्षक और संचालक के खिलाफ धारा 153, 223, 500,34 और किशोर न्याय की धारा सहित मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक और स्कूल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Shahdol News: स्कूल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजन सहित स्थानीय लोगों ने थाने में किया जमकर हंगामा
Umaria: आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक की लापरवाही आई सामने,शोकाज जारी कर 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम
भगवान श्री राम की 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की जानी है इसके लिए पूरे देश में माहौल राममय हो गया है। पूरे देश में राम को लेकर एक माहौल बना है, हर एक की जुबान से भगवान श्री राम का नाम सुना जा रहा है। देशभर में हर जगह धार्मिक अनुष्ठान धार्मिक रैलियां निकाली जा रही हैं ऐसे में एक सातवीं क्लास में पढ़ने वाले अबोध बालक के द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने में हर्ज ही क्या है। लेकिन इसके बदले उसकी शिक्षक के द्वारा बेरहमी से पिटाई करना बिल्कुल उचित नहीं माना जा सकता।