शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले में बे मौसम बारिश आफत बनकर आई है मंगलवार को आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों सहित चार की मौत हो गई है। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण यह हादसा घटित हुआ है। हालांकि मौसम विभाग में इसकी जानकारी या चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी।
Shahdol News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत 4 की मौत,मौसम में आये बदलाव के चलते हुई घटना
Contents
दरअसल मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी किया था जिसमें बताया था कि मध्य प्रदेश की पूर्वी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई थी इसी के साथ मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की थी। मौसम विभाग में 27 फरवरी से दो-तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहने की चेतावनी दी है।
Shahdol News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत 4 की मौत,मौसम में आये बदलाव के चलते हुई घटना
इसी बदलाव के चलते जिले के अलग-अलग इलाकों में जहां भारी बारिश का दौर जारी रहा वहीं आकाशीय बिजली गिरने से सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतवई में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं गोहपारु जनपद के ग्राम पंचायत देवरी के अंतर्गत ग्राम साल में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।इसके अलावा सुहागपुर जनपद की ग्राम नवलपुर में बाबू यादव उम्र 60 वर्ष नामक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की जानकारी मिली है।
Shahdol News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत 4 की मौत,मौसम में आये बदलाव के चलते हुई घटना