शहडोल (संवाद)। जिले में भ्रष्टाचार और घोटाले के नए-नए करनामें सामने आ रहे हैं। इसके पहले दो स्कूलों में पेंट पुताई के नाम पर लाखों रुपए की मजदूरी दर्शाकर सीधा-सीधा घोटाला कर लिया गया वहीं अब एक नया घोटाला सामने आया है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान 1 घंटे में अधिकारियों ने 14 किलो काजू, बादाम और किशमिश खा गए। यह हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया में वायरल एक बिल इस बात की पुष्टि कर रहा है।
घोटाले का यह नया मामला शहडोल जिले के गोहपारू जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भदवाही से सामने आया है। जहां जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाने के दौरान पहुंचे अधिकारियों की सेवा में ड्राई फ्रूट परोसने और 1 घंटे में 14 किलो ड्राई फ्रूट खा जाने का ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा एक दुकानदार को भुगतान किए जाने का बिल सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं।
MP: पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले,
55 उप निरीक्षको का ट्रांसफर ☞
इसके अलावा कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे हैं जिन्हें खीर पुरी और सब्जी खिलाया गया था लेकिन पंचायत के द्वारा जो बिल सामने आया है उसमें एक दुकानदार को ड्राई फ्रूट के नाम पर 19 हजार का भुगतान किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल बिल में 6 किलो बादाम, 5 किलो काजू और 3 किलो किशमिश शामिल है। इसके अलावा नमकीन बिस्कुट दूध और शक्कर भी शामिल है। सोशल मीडिया में इस बिल के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। जिले के जिम्मेदार अधिकारी जो कार्यक्रम में शामिल थे उनका कहना है कि इसके लिए ना तो कोई बजट रहा है और ना ही उन्होंने ड्राई फ्रूट खाया है।
