शहडोल (संवाद)। बड़ी खबर शहडोल जिले से सामने आई है जहां एक बार फिर लोकायुक्त रीवा की टीम ने एक रिश्वतखोर पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला सुहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंगरी का बताया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी में पदस्थ पंचायत सचिन मंगलेश्वर मिश्रा ग्राम पंचायत के उप सरपंच और ठेकेदार अमृत लाल यादव से ₹25000 की रिश्वत मांग रहा था। अमृत लाल यादव गांव में ही नल जल योजना के तहत पंप और पाइपलाइन का काम किया था जिसका बिल करीब 2 लाख 37000 हुआ था इसी बिल के भुगतान के बदले पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा के द्वारा 25000 की रिश्वत मांगी जा रहे थीं।
रिश्वत नहीं देने की स्थिति में पंचायत सचिव ठेकेदार काबिल भुगतान करने में टालमटोल करता रहा जिससे परेशान होकर ठेकेदार अमृतलाल ने पंचायत सचिव की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने आज गुरुवार को पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
 
					 
					