
Shahdol: 4 लीटर पेंट में लिपटा 1 लाख का घोटाला, यहां के सरकारी स्कूल में दिखा भ्रष्टाचार का नया तरीका

शहडोल (संवाद)। वैसे तो मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार घूसखोरी रिश्वतखोरी चरम पर है। आए दिन नए-नए खुलासों के माध्यम से पूरे सरकारी सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है। आए दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। इस मामले में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भी सख्त नजर आती है और भ्रष्टाचारियों, रिश्वतखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी कर रही है। लेकिन अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां के एक सरकारी स्कूल में स्कूल की पुताई में अजीबो गरीब ढंग से भ्रष्टाचार का नया तरीका ढूंढ निकाला है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सकंदी में 4 लीटर पेंट की पुताई के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री को काम पर लगाया गया। जिसके लिए 1लाख6 हजार 984 का भुगतान किया गया। स्कूल के द्वारा इसके लिए निकाले गए बिल की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह बिल जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ है तब से यह बिल शहडोल जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश तक पहुंच गया है। मीडिया में भी इससे जुड़े खबरें लगातार सामने आ रही है जिसने भी इस बिल को देखा वह ताज्जुब मान रहा है और यह कहते नजर आ रहे हैं कि सरकारी स्कूल के जिम्मेदारों ने इस तरीके से फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के लिए यह नया तरीका ढूंढा है।
हालांकि मामला यहीं तक सीमित नहीं है इसके अलावा भी अन्य स्कूलों में ही ऐसे मामले सामने आए हैं हालांकि जिले के शिक्षा विभाग के प्रमुख के द्वारा इस मामले में कहा गया कि स्कूल में अन्य कार्य भी कराए गए हैं जिसमें काफी संख्या में मजदूर लगे हैं लेकिन एक ही बिल वायरल हुआ है इसके अलावा भी अन्य कामों के बिल लगे हुए हैं। लेकिन वायरल बिल को देखकर यह समझा जा सकता है कि स्कूल में 4 लीटर पेंट की पुताई के लिए 168 मजदूर और 65 में मिस्त्री का क्या काम रहा होगा.? वायरल बिल को अब विपक्ष के नेता भी आड़े हाथों ले रहे हैं।

Leave a comment