Shahdol: रेत माफियाओ ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला,टीम पर हमलाकर जप्त ट्रेक्टर छुड़ाकर भागे,पटवारी की हत्या के बाद भी नही जागा प्रशासन

0
689
पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, शहडोल (संवाद)। 
जिले में रेत माफियाओं के द्वारा पटवारी हत्याकांड के बाद खनिज माफिया का तांडव शहडोल जिले में बदस्तूर जारी है। खनन माफियाओ ने अब खनिज विभाग की टीम के ऊपर हमला कर ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। टीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और कार्यवाही की मांग की है।

Shahdol: रेत माफियाओ ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला,टीम पर हमलाकर जप्त ट्रेक्टर छुड़ाकर भागे,पटवारी की हत्या के बाद भी नही जागा प्रशासन

दरअसल खनिज विभाग को गोहपारू थाने के अंतर्गत ग्राम बरेली के आसपास देर रात अवैध खनन की शिकायत मिली थी खनिज विभाग की टीम अवैध खनन कर परिवहन पर कार्यवाही करने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंची थी।लेकिन उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं ने टीम को आते देख मौके से ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। जबकि खनिज टीम को एक ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ लिया और उसे जप्त कर अपने साथ ला रहे थे।

Shahdol: रेत माफियाओ ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला,टीम पर हमलाकर जप्त ट्रेक्टर छुड़ाकर भागे,पटवारी की हत्या के बाद भी नही जागा प्रशासन

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

लेकिन तभी रास्ते मे कुछ माफियाओ ने खनिज टीम पर हमला कर दिया और जप्त ट्रेक्टर को छुड़ाकर ले गए।इस दौरान माफियाओ ने खनिज की स्कार्पियो गाड़ी को।नुकसान पहुंचाया है। 20 से 25 की संख्या में माफिया ने खनिज विभाग की टीम पर हमला भी बोला है जिसमें टीम में शामिल रहे खनिज विभाग के कर्मचारी होमगार्ड और ठेका कंपनी के लोगों के ऊपर माफिया ने हमला कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाकर अपने साथ ले गए।

Shahdol: रेत माफियाओ ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला,टीम पर हमलाकर जप्त ट्रेक्टर छुड़ाकर भागे,पटवारी की हत्या के बाद भी नही जागा प्रशासन

सवाल तो व्यवस्था पर खड़े होते हैं लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ठेका कंपनी को रेत खनन का ठेका मिल गया लेकिन प्रशासन के द्वारा ना तो कोई सहयोग नही किया जा रहा, जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने हो रही है। पटवारी हत्याकांड में भी ऐसा ही कुछ हुआ था अवैध रेत को रोकने के लिए पटवारी का दल पहुंचा था और उसके बाद पटवारी की हत्या रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी गई थी।

Shahdol: रेत माफियाओ ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला,टीम पर हमलाकर जप्त ट्रेक्टर छुड़ाकर भागे,पटवारी की हत्या के बाद भी नही जागा प्रशासन

Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

माइनिंग अधिकारी की टीम पर इस हमले के बाद पूरे जिले में माफियाओ का खौफ बना हुआ है। कुछ दिन पहले इसी बरेली ग्राम में ठेका कंपनी के लोगों से भी मारपीट हुई थी वह घटना को बीते एक सप्ताह हुए हैं उसके बाद दूसरी घटना माइनिंग अधिकारी की टीम के ऊपर हमला यह बड़ा सवाल कानून व्यवस्था पर खड़ा करता है। इस मामले में पुलिस को FIR करने में 6 घंटे लगे माइनिंग अधिकारी ने जब कलेक्टर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से बात कराई तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरी रात बीतने के बाद सुबह मामले में FIR हो पाई है।

Shahdol: रेत माफियाओ ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला,टीम पर हमलाकर जप्त ट्रेक्टर छुड़ाकर भागे,पटवारी की हत्या के बाद भी नही जागा प्रशासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here