शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले के सरकारी स्कूलों मैं पुताई के नाम घोटाले बाजी की कड़ी में एक और स्कूल का नाम जुड़ गया है यहां पर 20 लीटर पेट की पुताई में 275 लेबर और 105 मिस्त्री लगाए गए इतना ही नहीं इसका भुगतान 2 लाख रुपये से ज्यादा का किया गया। इसके पहले एक स्कूल में चार लीटर पेंट पुताई में 1 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया। ताजा मामला व्यवहारी जनपद क्षेत्र के निपानिया से सामने आया है।

निपानिया गांव के सरकारी स्कूल में 20 लीटर की पुताई 10 खिड़की और चार दरवाजा की फिटिंग में स्कूल ने 275 लेबर और 150 मिस्त्री के लिए 2लाख 31हजार 685 रुपए का भुगतान किया है। जिसका बिल सुधाकर कंस्ट्रक्शन के नाम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें विधिवत रेट लिखा गया है। 275 लेबर पेमेंट 1 लाख 10 हजार,150 मिस्त्री 90 हजार,20 लीटर पेंट 8 हजार,खिड़की 10 नग 14 हजार 450,प्लाई के 4 दरवाजे 9 हजार 200 का भुगतान किया है।
बिल देखने से साफ जाहिर होता है कि स्कूल के प्राचार्य के द्वारा किस कदर घोटाला किया गया है। इसके अलावा सुधाकर कंस्ट्रक्शन के द्वारा यह बिल 5 में 2025 को जारी किया जाता है। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा इसके एक महीना पहले यानई 4 अप्रैल 2025 को बिल पास करना दिखाया जा रहा है। इसी से साफ जाहिर होता है कि यह बिल पूरी तरीके से फर्जी और घपला किया गया है। इस तरीके से पहले सकंदी गांव की शासकीय स्कूल और अब निपानिया की सरकारी स्कूल में में खुले आम और सोची समझी शासकीय राशि का दुरुपयोग और घपला किया जाने प्रतीत होता है।