Shahdol; जी लियन मोबाइल ने शहडोल मे बांटे 200 निःशुल्क हेलमेट,प्रदेश में 10 हजार हेलमेंट नि:शुल्क बांटने का लक्ष्य

0
1399
पुष्पेंद्र चतुर्वेदी,शहडोल। 
जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि. द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के सत्रहवे चरण का आयोजन शहडोल शहर मे किया गया जिसमें 200 हेलमेट नि:शुल्क बांटे गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है। इस अभियान को एक वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाया जाएगा। इसके पूर्व कम्पनी के द्वारा प्रथम सोलह चरणों मे 3200 हेलमेट इंदौर, रीवा, सिवनी, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर एवं भोपाल शहर मे निःशुल्क वितरित किये व आज सत्रहवे चरण मे शहडोल शहर मे 200 हेलमेट का वितरण किया गया है।

Shahdol; जी लियन मोबाइल ने शहडोल मे बांटे 200 निःशुल्क हेलमेट,प्रदेश में 10 हजार हेलमेंट नि:शुल्क बांटने का लक्ष्य

अभियान के सत्रहवे चरण में शनिवार 24 फरवरी को कंपनी द्वारा पुलिस विभाग यातायात प्रबंधन पुलिस, शहडोल शहर के मार्गदर्शन मे जय स्तम्भ चौक से इस सार्थक अभियान के सत्रहवे चरण का शुभारंभ किया गया। जहां पर जोनल मैनेजर जसपाल सलूजा एवं
हेड ऑफिस सुनील मालवीय द्वारा युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षार्थ निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

Shahdol; जी लियन मोबाइल ने शहडोल मे बांटे 200 निःशुल्क हेलमेट,प्रदेश में 10 हजार हेलमेंट नि:शुल्क बांटने का लक्ष्य

इस अवसर पर यातायात पुलिस विभाग शहडोल के यातायात डी. एस. पी. मुकेश दीक्षित, सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पाण्डे, थाना प्रभारी आर पी तिवारी, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी. डी. सिंह एवं शहर के वरिष्ठ गणमान्य  के साथ डी. आर. मंगलानी भी उपस्थित रहे। जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जोनल सेल्स मेनैजर जसपाल सलूजा, कंपनी के ए. एस. एम. कुलदीप चतुर्वेदी एवं शहडोल शहर मे विवो मोबाइल्स के डिस्ट्रीब्यूटर  गौरव मंगलानी (आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स, शहडोल) एवं यातायात पुलिस के कर्मचारीगण तथा जी लियन मोबाइल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Shahdol; जी लियन मोबाइल ने शहडोल मे बांटे 200 निःशुल्क हेलमेट,प्रदेश में 10 हजार हेलमेंट नि:शुल्क बांटने का लक्ष्य

जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि. आगे भी इस तरह से मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान में यातायात प्रबंधन पुलिस के मार्गदर्शन मे हेलमेट का निःशुल्क वितरण जारी रखेगी, विवो मोबाइल्स पूरे मध्यप्रदेश मे 10000 हेलमेट का वितरण करने का लक्ष्य रखा है।

Shahdol; जी लियन मोबाइल ने शहडोल मे बांटे 200 निःशुल्क हेलमेट,प्रदेश में 10 हजार हेलमेंट नि:शुल्क बांटने का लक्ष्य

MP:पुलिस विभाग में निरीक्षकों के तबादले,18 निरीक्षक हुए इधर से उधर सूची जारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here