Shadole News: शिवराज ने कमलनथ और-दिग्विजय को दी बड़ी धमकी, उन्होंने कहा की दोनों बेईमान है कहा ना जीने दूंगा न मरने दूंगा। जी आपको जानकारी के अनुसार बता दे आपको की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने अभी कुछ दिन ही दिन बाकी हैं। साथ ही ऐसे में प्रत्याशियों को वोट दिलवाने और जनता को मनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद दिलो जान से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है।और रविवार को सीएम शिवराज शहड़ोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां शिवराज ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को चेतावनी दे डाली।
Shadole News: शिवराज ने कमलनाथ और-दिग्विजय को दी बड़ी धमकी, और कहा मुझसे मेरी बहनो से को कुछ भी कहा तो ठीक नहीं होगा

यह भी पढ़िए :- नगर अध्यक्ष नीरज चंदानी का आवाहन,प्रत्यासी के नामांकन में शामिल हो कार्यकर्ता,नगर भाजपा की बैठक में रूपरेखा तैयार
शिवराज ने कमलनाथ और-दिग्विजय को दी बड़ी धमकी
खबरों के मुताबिक कहा की सीएम शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के समर्थन में ग्राम आमडीह में जनता से आशीर्वाद मांगा। और उन्होंने ये भी कहा की इसके पश्चात चौहान एक चुनावी जनसभा को भी प्रस्तावित किया गया है। साथ ही सीएम शिवराज को सुनने के लिए बड़ा जनसैलाब उमड़ा। और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को बड़ी धमिकी दी।
और उन्होंने कहा कि दोनों बेईमान हैं। यदि कांग्रेस की सरकार आई तो न योजना रहेगी न बहना, मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं, ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा।

यह भी पढ़िए :- SBI Offer: फेस्टिव सीजन के पहले एसबीआई ने दिया यूजर्स को बंफर ऑफर, कार लोन पे मिलेंगी तगड़ी छूट जाने पूरी खबर
Shadole News: शिवराज ने कमलनाथ और-दिग्विजय को दी बड़ी धमकी, और कहा मुझसे मेरी बहनो से को कुछ भी कहा तो ठीक नहीं होगा
और कहा की मुझसे और बहनो को कुछ कहा
जी हां शिवराज ने ये भी कहा कि मैं कहीं सुन रहा था। की कांग्रेस के एक नेता ने भाषण दिया कि लाडली बहनों, भांजे-भांजियों सुन लेना, अगर तुमने हमारा साथ नहीं दिया तो तुम्हारे घर का चूल्हा हम नहीं जलने दूंगा। और अगर तुमको भूखा मार देंगे। सुन लो दिग्विजय सिंह तुम्हारी ये पार्टी ये कह रही है। सुन लो कमलनाथ अगर दुश्मनी मुझसे है तो बदला मुझसे लेना। मैं तो इनकी आंखों में खटकता हूं। सपने में मामा दिखता है।
मुझे कुछ ये भी कह लेना। अगर मेरी बहन, भांजे-भांजी पर उंगली उठी तो न तो जीने दूंगा, न मरने दूंगा। वो गति करूंगा कि कहीं का नहीं रहने दूंगा, छोड़ूंगा नहीं। ये मेरी जान हैं, ये मेरे प्राण हैं। इनके खिलाफ कुछ नहीं सुनूंगा

भाजपा का फोकस कोल समाज पर
साथ ही ये भी कहा की भारतीय जनता पार्टी ने शरद कोल पर दांव खेलकर एक बार फिर से बता रहा है की है कि उसका पूरा ध्यान कोल समाज के वोटर्स पर ज्यादा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर शरद कोल भाजपा में आए थे और भाजपा ने उन्हें तुरंत ही टिकट भी दे दिया था। उस समय शरद कोल वहां से 32,450 वोट से चुनाव जीतकर आए थे।
यह भी पढ़िए :- वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश पयासी बने उमरिया जिले के जिला संयोजक,बीजेपी ने की प्रदेशभर के जिलों में जिला संयोजको की नियुक्ति